क्या है irfan khan का अधूरा सपना? पत्नी सुतापा ने साझा किया,

क्या है irfan khan का अधूरा सपना? पत्नी सुतापा ने साझा किया,

ब्यूरो रिपोर्ट…. हाल ही में दिवंगत इरफान खान (irfan khan) की पत्नी सुतापा ने बताया कि एक्टर का एक सपना अधूरा रह गया। यह सपना उनके होम टाउन से जुड़ा है। क्या सपना देखा था, इरफान ने जानिए?इरफान खान (irfan khan) बॉलीवुड के सबसे उम्दा अभिनेताओं में से एक रहे। उनके गुजर जाने का दुख, फैंस को बहुत है। इरफान ने भी जिंदगी और एक्टिंग को लेकर कई तरह की सपने बुने थे, इन्हीं में से एक सपना उनका अधूरा रह गया।

क्या है irfan khan का अधूरा सपना

क्या है irfan khan का अधूरा सपना? पत्नी सुतापा ने साझा किया,

इरफान खान irfan khan की पत्नी सुतापा जयपुर में हो रहे इरफान थिएटर फेस्टिवल में नजर आईं। यहां उन्होंने बताया कि इरफान खान चाहते थे कि वह जयपुर में एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोलें। साथ ही वह खेती भी करना चाहते हैं। महराष्ट्र में इरफान खान irfan khanने एक आम का खेत भी खरीदा था, साथ ही उनकी प्लानिंग थी कि वह कई जगहों पर फलों के बाग लगाएं।

क्या है irfan khan का अधूरा सपना? पत्नी सुतापा ने साझा किया,

मगर इरफान के ये सभी सपने अधूरे ही रह गए हैं।सुतापा ने आगे यह भी बताया कि इरफान खान, महेश भट्ट को बहुत मानते थे। महेश जी ने उन्हें जे. कृष्णमूर्ति से मिलवाया। बाकी दोस्तों ने उन्हें ओशो से मिलवाया। इरफान बहुत आध्यात्मिक लोगों को बहुत अहमियत देते थे, उनका मानना था कि सभी आध्यात्मिक बातों का सार एक ही है।इरफान के साथ सुतापा ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया।

क्या है irfan khan का अधूरा सपना? पत्नी सुतापा ने साझा किया,

यह भी पढ़ेः कम नहीं हो रहा Weight , तो ड़ाइट में शामिल करे ये फूड्स, मिलेगा फायदा…

वह कहती हैं, ‘हमने स्ट्रगल के दिन कभी नहीं देखे थे। हम दोनों ने बाइक से शुरुआती की, आगे हमने बड़ी कार ली। हमने साथ में खूब अच्छा समय गुजारा। हम दोनों को ही किताबें पढ़ने और कविता सुनने का शौक रहा।’ यह सब बातें बताते हुए सुतापा काफी इमोशन भी हुईं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top