ब्यूरो रिपोर्टः कैराना सांसद इकरा हसन (iqra hassan) मीरापुर विधानसभा के प्रचार में पहुंची तो समर्थकों की भीड़ ने घेर लिया। सपा के इंतजाम धरे रह गए। पुलिस ने तेवड़ा में लोगों को खदेड़ा और सांसद को भीड़ से किसी तरह निकाला। खेड़ी फिरोजाबाद गांव के दो पक्ष सांसद इकरा हसन को पहले बुलाने की होड़ में आमने-सामने आ गए। तनाव बढ़ता देख यहां सांसद का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। कैराना सांसद इकरा हसन (iqra hassan) को रविवार को ककरौली क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद और कम्हेड़ा गांव पहुंचना था।
iqra hassan के मीरापुर पहुंचते ही धरे रह गए सपा के इंतजाम
दरअसल मीरापुर की खेड़ी फिरोजाबाद के दो पक्ष सांसद इकरा हसन (iqra hassan) को अपने यहां पहले बुलाने की जिद पर अड़ गए, जिसके चलते एक पक्ष के लोगों ने जौली गंगनहर पटरी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर मार्ग ही बंद कर दिया। बता दे कि मौके पर दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ की सूचना पर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया। यहां अनियंत्रित भीड़ हो जाने के कारण सांसद को वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav का योगी पर हमला, कहा- संविधान से नहीं बल्कि मन से चल रही है यह सरकार…
तेवड़ा गांव की नुक्कड़ सभा के दौरान सांसद इकरा हसन (iqra hassan) पत्रकारों से बातचीत करने लगीं। इस दौरान सभास्थल के अलावा गली में अनियंत्रित भीड़ बढ़ गई। पुलिस को यहां भी बल प्रयोग कर सांसद को सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचना पड़ा। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट बार-बार भीड़ को समझाते रहे, लेकिन स्थिति अनियंत्रित ही नजर आई। सांसद पत्रकारवार्ता भी बीच में छोड़कर रवाना हो गई।