Posted inखबर

iqra hassan ने सरकार को दी चुनौती, नरसिंहानंद के बयान पर भड़की सांसद

iqra hassan ने सरकार को दी चुनौती, नरसिंहानंद के बयान पर भड़की सांसद

ब्यूरो रिपोर्ट: कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन  (iqra hassan) ने महंत यति नरसिंहानंद पर की रासूका लगाए जाने की मांग हैं। बता दे उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन (iqra hassan) महंत नरसिंहानंद के बयान पर काफी नाराज नजर आई हैं। यही नहीं इकरा हसन ने तो इस मामले में राज्य सरकार पर भी निशाना साधा हैं।

iqra hassan ने सरकार को दी चुनौती, नरसिंहानंद के बयान पर भड़की सांसद

iqra hassan ने सरकार को दी चुनौती

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ड़ासना मंदिर पर कैराना सांसद इकरा हसन (iqra hassan) इस कदर नाराज हो गई, कि उन्होंने महंत पर NSA की कार्यवाही की मांग कर दी हैं। कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन iqra hassan ने अपना बयान जारी किया है कहा है कि यति नरसिंहानंद जैसे ढोंगी और पाखंडी लोगों ने एक बार फिर अपनी जुबान से नफरत का जहर उगला है और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है।

 

iqra hassan ने सरकार को दी चुनौती, नरसिंहानंद के बयान पर भड़की सांसद

ह भी पढ़ें:  Haryana में अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा ,अगली मुलाकात सीएम आवास में करेंगे…

जो हम सबके लिए नाकाबिले बर्दाश्त है। प्यारे नबी जो पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे उनकी शान में ये अपनी गंदी जुबान से अपमान कर रहा है जो हर अमन पसंद हिंदुस्तानी चाहे वें हिंदू हो या मुसलमान हर एक के लिए ना काबिले बर्दाश्त है। इसीलिए यति नरसिंहानंद और इन जैसे पाखंडियों के खिलाफ दिखावटी कार्यवाही न की जाए, बल्कि हेट स्पीच, की गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए,।

ताकि यह एक नजीर बन सके और आइंदा कोई ऐसी जरूरत ना कर सके। वही इकरा हसन (iqra hassan) न सरकार को ऐसा न करने पर चेतावनी भी दी हैं कि अगर ऐसा न हुआ तो हम संसद और सुप्रीम कोर्ट में हर मुमकिन कार्यवाही करेंगे, अपना विरोध दर्ज करेंगे और संविधान ने हमें जो सर उठाकर जीने का हक दिया है वह लेकर रहेंगे हरगिज़ चुप नहीं बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *