Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

farmers की महापंचायत में शामिल होंगे हजारो लोग, टिकैत भी फूकेंगे बिगुल…

farmers की महापंचायत में शामिल होंगे हजारो लोग, टिकैत भी फूकेंगे बिगुल...

ब्यूरो रिपोर्टः हरियाणा के हिसार में शनिवार यानी कल किसानों (farmers) की महापंचायत होने जा रही है, जिसमें हजारों की सख्या में किसान शामिल होंगे. दरअसल हिसार में होने वाली इस महापंचायत में किसान संगठन कई खास मुद्दों पर मंथन करेंगे. जिनमें कृषि कानूनों, MSP और किसान (farmers) आंदोलन के अन्य पहलुओं को लेकर चिंता व्यक्त की जा सकती है। यह महापंचायत किसानों के अधिकारों और उनकी समस्याओं को लेकर होगी।

 

farmers की महापंचायत में शामिल होंगे हजारो लोग

 

farmers की महापंचायत में शामिल होंगे हजारो लोग, टिकैत भी फूकेंगे बिगुल...

 

राकेश टिकैत, जो किसान (farmers) आंदोलन में एक प्रमुख नेता के रूप में उभरकर आए हैं, अपने भाषण के जरिए किसानों के मुद्दों को सरकार के सामने रखने और एकजुटता बढ़ाने का काम करेंगे। इस महापंचायत का मुख्य उद्देश्य किसानों के मुद्दों पर सरकार से दबाव बनाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। यह पंचायत किसानों के बीच एकजुटता और शक्ति को मजबूत करने के लिए भी आयोजित की जा रही है।

 

farmers की महापंचायत में शामिल होंगे हजारो लोग, टिकैत भी फूकेंगे बिगुल...

 

राकेश टिकैत के अलावा, कई अन्य किसान (farmers) नेता और संगठन भी इसमें भाग लेंगे। इसी बीच भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौथ ने हिसार के जाट धर्मशाला में प्रेसवार्ता की है, इसी दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को नई कृषि उपज विपणन नीति भेजी है. यह वही 3 काले कानून हैं, जिनका किसानों ने विरोध किया है।

 

यह भी पढ़ेः baghpat में ऑनर किलिंग की वारदात आई सामने, जानिए क्या है पूरा मामला…

 

farmers की महापंचायत में शामिल होंगे हजारो लोग, टिकैत भी फूकेंगे बिगुल...

 

आगे कहा कि केंद्र सरकार घुमा-फिराकर और नाम बदलकर फिर से इन काले कानूनों को किसानों पर थोपना चाहते हैं, लेकिन किसान ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. चार जनवरी यानी कल हरियाणा के टोहाना में किसानों (farmers) की एक महापंचायत आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर के हजारों किसान हिस्सा लेंगे. इस दौरान कई खास मुद्दों पर चर्चा होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *