Posted inखबर / खेल / मनोरंजन

‘जीतेगा-जीतेगा, India जीतेगा…’, काशी में फैंस ने भगवान शिव का किया अभिषेक;….

India

ब्यूरो रिपोर्ट… भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 4 मार्च को दुबई में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से अपने पुराने हिसाब को चुकता करने पर भी है। महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी के गंगा घाट पर भारत (India) की जीत की कामना कर रहे हैं।

‘जीतेगा-जीतेगा, India जीतेगा

 

'जीतेगा-जीतेगा, India जीतेगा...', काशी में फैंस ने भगवान शिव का किया अभिषेक;....

 

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 4 मार्च को दुबई में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया से अपने पुराने हिसाब को चुकता करने पर भी है।महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी के गंगा घाट पर भारत (India) की जीत की कामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं बनारस में फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए सारनाथ शिव मंदिर में 11 लीटर दूध से भगवान शिव का अभिषेक किया।

 

'जीतेगा-जीतेगा, India जीतेगा...', काशी में फैंस ने भगवान शिव का किया अभिषेक;....

 

 भारत की जीत के लिए फैंस कर रहे प्रार्थना

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर वीडियो शेयर की है, जिसमें क्रिकेट फैंस वाराणसी के मंदिर में शिवलिंग पर दूध अर्पित कर रहे हैं और भारत की जीत के लिए कामना कर रहे हैं। भारतीय टीम की जीत का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं।

 

'जीतेगा-जीतेगा, India जीतेगा...', काशी में फैंस ने भगवान शिव का किया अभिषेक;....

 

वाराणसी के एक क्रिकेट फैन ने कहा कि हम सारनाथ शिव मंदिर पर स्पेशल प्रार्थना कर रहे हैं और टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत की कामना कर रहे हैं। हमारी भारतीय (India) टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। हम चाहते हैं कि कोहली फिर से वहीं शानदार पारी को खेले, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी और भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगी।

 

'जीतेगा-जीतेगा, India जीतेगा...', काशी में फैंस ने भगवान शिव का किया अभिषेक;....

 

'जीतेगा-जीतेगा, India जीतेगा...', काशी में फैंस ने भगवान शिव का किया अभिषेक;....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *