Posted inखबर

पाकिस्तान से भारत ने की hafiz saeed के प्रत्यर्पण की मांग, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी

पाकिस्तान से भारत ने की hafiz saeed के प्रत्यर्पण की मांग, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी

ब्यूरो रिपोर्ट: भारत ने पाकिस्तान से लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और खूंखार आतंकी हाफिज सईदी (hafiz saeed) को सौंपने की मांग की है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से औपचारिक मांग की है। बता दें कि हाफिज सईद (hafiz saeed) पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से हाफिज सईद को भारत प्रत्यर्पित करने की कानूनी कार्रवाई शुरू करने की अपील की है। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं।

पाकिस्तान से भारत ने की hafiz saeed के प्रत्यर्पण की मांग, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी

भारत में मोस्ट वॉन्टेड है hafiz saeed

बता दें कि हाफिज सईद (hafiz saeed) एक पाकिस्तानी आतंकी और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है और जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में हाफिज सईद शामिल रहा है। भारत में वह मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी हाफिज सईद (hafiz saeed) ही है। कुछ साल पहले तक हाफिज सईद पाकिस्तान में  खुला घूम रहा था।

और अपने संगठन के लिए चंदा जुटा रहा था लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद साल 2019 में हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया और आतंक के वित्त पोषण के आरोप में उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई गई। बीते साल भी पाकिस्तान की अदालत ने हाफिज सईद को आतंकी घटनाओं के लिए पैसे जुटाने के आरोप में 31 साल जेल की सजा सुनाई थी।

पाकिस्तान से भारत ने की hafiz saeed के प्रत्यर्पण की मांग, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी

अमेरिका ने भी हाफिज सईद (hafiz saeed) को आतंकी घोषित किया हुआ है और उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाफिज सईद भले ही कथित तौर पर जेल में बंद है लेकिन पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में उसकी पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी लाहौर सीट से पार्टी का उम्मीदवार है। पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा की राजनीतिक शाखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *