Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

ब्यूरो रिपोर्ट… भारत (India) और इंग्लैंड के बीच आज यानी 06 फरवरी गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 1:30 बजे से होगी. वहीं टॉस 1 बजे होगा. तो इस सीरीज के पहले आइए जानते हैं कि इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत की सरजमीं पर खेलते हुए वनडे सीरीज कब जीती थी.

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

बता दें कि इंग्लैंड ने भारत की सरजमीं पर आखिरी वनडे सीरीज करीब 40 साल पहले जीती थी. अब टीम इंडिया (India) पर पिछले 4 दशकों से चले आ रहे रिकॉर्ड को बरकरार रखने की जिम्मेदारी होगी. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ भारत की सरजमीं पर आखिरी वनडे सीरीज 1984-85 में जीती थी. इसी सीरीज में कुल 5 वनडे खेले गए थे, जिसमें इंग्लैंड ने 4-1 से जीत अपने खाते में डाली थी.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड

अब तक भारत (India) और इंग्लैंड के बीच कुल 107 वनडे खेले जा चुके हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 58 जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड ने 44 मुकाबले अपने नाम किए हैं. दोनों के बीच 3 मैच बेनतीजा हुए और 2 वनडे टाई होकर खत्म हुए.

वहीं अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 20 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं. टीम इंडिया ने 20 में से 11 सीरीज में

जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 7 सीरीज अपने नाम की हैं. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज टीम इंडिया (India)  के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्मेट की आखिरी सीरीज होगी. इस सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. फिर सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी और तीसरा 12 फरवरी को खेला जाएगा.

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद,जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

 

India ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल से नहीं गंवाई वनडे सीरीज, घरेलू सरजमीं पर ऐसा है रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *