WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Ayodhya राम मंदिर में बढ़ायी सतर्कता, आज के दिन विवादित ढांचा हुआ था ध्वंस…

ब्यूरो रिपोर्टः आज अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। और प्रवेश मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने होटल, धर्मशालाओं आदि में ठहरे बाहरी लोगों पर नजर बना रखी हुई है।

Ayodhya राम मंदिर में बढ़ायी सतर्कता

Ayodhya राम मंदिर में बढ़ायी सतर्कता, आज के दिन विवादित ढांचा हुआ था ध्वंस...

आज के दिन, यानी 6 दिसंबर को, अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद ढांचा ध्वस्त हुआ था, जो भारतीय इतिहास और राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। 1992 में, अयोध्या में बाबरी मस्जिद को एक बड़ी भीड़ ने ढहा दिया था, जिसके बाद इस घटना ने देशभर में धार्मिक और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाया था।

Ayodhya राम मंदिर में बढ़ायी सतर्कता, आज के दिन विवादित ढांचा हुआ था ध्वंस...

दरअसल आज अयोध्या (Ayodhya) मुस्लिम समाज की ओर से मस्जिदों में कुरानख्वानी की जाएगी, जबकि हिंदू संगठनों की ओर से भी कार्यक्रम होंगे। बृहस्पतिवार की शाम शहर के प्रवेश द्वार पर एहतियातन सतर्कता बरतते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। अयोध्या में बाजार चौराहा, लता मंगेशकर चौक, बंधा तिराहा, उदया चौराहा समेत अन्य प्रवेश द्वार पर पुलिस सुरक्षाकर्मी अपनी नजर बनाए हुए है। आने जाने वाले वाहनों की तलाशी जारी है, और जरूरत पड़ने पर लोगों के पहचान पत्र भी चेक किए गए।

Ayodhya राम मंदिर में बढ़ायी सतर्कता, आज के दिन विवादित ढांचा हुआ था ध्वंस...

यह भी पढ़े: सपा सांसद iqra hassan का बड़ा बयान, असम मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार…

दरअसल अयोध्या (Ayodhya) में आज अधिकारियों द्वारा समय समय पर राम मंदिर का जायजा लिया जा रहा है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि राममंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पूरे मंदिर परिसर को लगातार खंगाला जा रहा है, 24 घंटे परिसर की निगरानी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top