ब्यूरो रिपोर्ट: शामली। (Shamli) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर बुधवार शाम छह बजे से लेकर 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक जिले में सभी शराब की दुकानों बंद रहेगी। मतदान समाप्ती के बाद शराब की दुकाने खुलेंगी। (Shamli) जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर ..
Shamli में मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद
बुधवार शाम छह बजे से लेकर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान समाप्ती के शाम छह बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 19 अप्रैल को मतदान समाप्ती के बाद शराब की दुकानें बिक्री के लिए खोली जाएंगी। दूसरी ओर यूपी रोडवेज के सहारनपुर रीजन के आरएम योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहले चरण के लिए हरियाणा-यूपी रोडवेज की बसों का संचालन नियमित रहेगा। सवारियों को निगम की बसों में आने जाने की अनुमति रहेगी।