ब्यूरो रिपोर्ट … दरअसल बता दे की पीलीभीत (pilibhit) मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के बारे में टीम जानकारी जुटा रही है। टीम ने स्टोर संचालक से पूछताछ की है, साथ ही डीवीआर खंगाले हैं। स्टोर से आतंकियों ने होटल जाने से पहले यह सामान खरीदा था।पीलीभीत के पूरनपुर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के बारे में पता करने में जुटी पुलिस व जांच एजेंसियों ने सोमवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ की। सिरसा चौराहा के पास स्थित इसी मेडिकल स्टोर से आतंकियों ने नशे के कैप्सूल खरीदे थे।
pilibhit के पूरनपुर में मुठभेड़ में
इसके अलावा पीलीभीत (pilibhit) पुलिस ने आतंकियों की स्थानीय गतिविधियां पता लगाने के लिए बाजार से जब्त किये गए सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर की भी पड़ताल की।सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक से खरीदे गए कैप्सूल व आतंकियों से हुई बातचीत के बारे में पूछा। कई और सवाल भी किए।
ये कैप्सूल खरीदने की जानकारी आतंकियों की होटल में रुकने में मदद करने वाले सनी व उसके दोस्त दीपक ने पुलिस को बताई थी।उन्होंने ही जानकारी दी थी कि हरजी होटल में ठहरने के लिए जाने से पहले आतंकियों ने कैप्सूल खरीदे थे।और ढाबेइसके साथ रविवार को जिन 60 दुकानों के सीसीटीवी चेक किए गए थे, उनकी डीवीआर की जांच सोमवार को भी जारी रही।
हालांकि, सोमवार को नगर में सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए अभियान नहीं चलाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकियों के होटल हरजी में रुकने और निकलने के बाद 23 दिसंबर को मुठभेड़ में मारे जाने के बीच की कई गतिविधियां सामने आई हैं। इन्हीं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ेः Rajesh Khanna के करियर पर लगा था ग्रहण, 3 साल 17 हिट 7 फ्लॉप…
पीलीभीत (pilibhit) पुलिस कई और स्थानीय संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है। आतंकियों को ठहराने के लिए इंग्लैंड से फोन करने वाले आतंकी सिद्धू के संपर्कों को पुलिस ने सोमवार को भी खंगाला।घटना के बाद से एसपी अविनाश पांडेय लगातार पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर प्रकरण से संबंधित जांच-पड़ताल में जुटे हैं। सोमवार को भी एसपी पूरनपुर पहुंचे और कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की।