ब्यूरो रिपोर्टः 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के मुरादाबाद (Moradabad ) में समाजवादी पार्टी के नेताओ के बीच अंतर कलह देखी जाने लगी है, आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी ने पहले मुरादाबाद (Moradabad ) सीट से सपा नेता एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया था, यही नही एसटी हसन ने अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया था, लेकिन शाम होते होते खबर आई की एसटी हसन का टिकट कट गया है, ओर रुची वीरा को समाजवादी पार्टी ने टिकट दे दिया।
Moradabad सीट पर सपा में घमासान
लेकिन जैसे ही ये खबर एसटी हसन के समर्थको में पहुंची तो समर्थको ने रुची वीरा का पुतला फूंक कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है, बता दे कि सपा के समर्थको ने रुची वीरा वापस जाओं के नारे भी लगाए है, बता दे कि रुची वीरा के टिकट के बाद मुरादाबाद (Moradabad ) में सियासी पारा चढा हुआ है। ऐसे में आज नामांकन का आखरी दिन है। लिहाजा पार्टी नेत़ृव्त इस पर क्या फैसला लेता है। इसको लेकर सभी की नजरे लगी हुई है।
दरअसल टिकट कटने से डा. एसटी हसन के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया जिसमें रुचिवीरा वापस जाओ के नारों के साथ अखिलेश यादव और आजम खां के खिलाफ बयानबाजी भी की गई। बता दे कि शाम के बाद डा. हसन का टिकट काटे जाने की चर्चाएं शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैलती रहीं है।