ब्यूरो रिपोर्ट – देशभर के करोड़ो किसानो के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा पंहुचा हैं. लेकिन अगर आपके खाते में 15 वीं PM किसान योजना की 2 हजार रूपये की क़िस्त नहीं आई तो आपको ये रिपोर्ट देखनी चाहिए। ताकि आप इस योजना का लाभ पूर्व की भाति लेते रहे. तो चलिए जानते हैं की आखिर कुछ किसानो की इस बार 15 क़िस्त कैसे अटक गईं हैं।
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का सर्वाधिक लाभ एक बार फिर उत्तर प्रदेश के किसानों को मिला है। उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में गुरुवार को 3849 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई, लेकिन बावजूद इसके तमाम किसान इस बार योजना का लाभ पाने से वंचित रहे। किसान निधि के आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलेगा कि प्रदेश में 14 वीं किस्त का लाभ 1.86 करोड़ से अधिक किसानों को मिला था। वहीं, पिछले वर्ष दो करोड़ से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे थे।
पीएम किसान निधि के लाभार्थियों की संख्या में कमी की मूल वजह E- KYC पूरा न होना और बहुत से अपात्रों द्वारा योजना का लाभ लेना बताया जा रहा है। सख्ती बढ़ी तो लाभार्थियों की संख्या घट गई। कृषि अधिकारी का कहना है कि पीएम किसान निधि की 15वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल सकता है जो भूमि अंकन, बैंक खाते की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के मानक पर खरे उतरते हैं।
ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया गया, जिससे पात्र किसानों की संख्या 1.45 करोड़ से बढ़कर 1.75 करोड़ पहुंची। इनकम टैक्स इत्यादि के दायरे में आने वालों को इस योजना का लाभ मिल ही नहीं सकता। वहीं, कृषि विभाग के अनुसार ई-केवाईसी की प्रक्रिया जारी है और 15 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर एक बार फिर वास्तविक किसानों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
मतलब साफ़ हैं की अगर आप भी 15 वीं क़िस्त से अभी वंचित हैं तो आपको E- KYC की जांच कर लेनी चाहिए। ताकि आपको निरंतर इस योजना का लाभ मिलता रहे। क्योकि ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के साथ-साथ भारत सरकार को वास्तविक किसानों का ब्योरा भेजा जाता रहेगा, और एक निश्चित अंतराल पर केंद्र सरकार इस मद में कृषकों को राशि जारी करेगी।
कृषि विभाग मानता हैं कि सिर्फ वास्तविक किसानों को ही योजना का लाभ देने के लिए ई-केवाईसी समेत तमाम तरह की फिल्टर लगाए गए थे, इससे फर्जी लाभ लेने वालों की संख्या में कमी भी आई है। इसीलिए लगातार विभाग की ओर से किसानो को E – KYC कराने के लिए कहां जा रहा हैं।
बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश में 2.26 करोड़ किसानों के भूलेख अंकन, 2.04 करोड़ किसानों के बैंक खाते ही आधार की सीडिंग और 1.77 किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है।
ऐसे मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ
लेकिन बावजूद इन सबके यदि किसी वजह से आपके खाते में 15वीं किस्त आने से रह गई है तो आप नीचे बताए जा रहे कुछ संबंधित फोन नंबरों पर संपर्क करके अपनी किस्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर मेल कर सकते हैं –
पीएम-किसान हेल्पलाइन : 155261/ 011-24300606/24300606/0120-6025109 पीएम- किसान टोल फ्री : 18001155266 फोन नंबर : 011-23381092/23382401 या pmkisan-ct@gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं.