ब्यूरो रिपोर्ट… भारतीय टीम के कप्तान रोहित (Rohit) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही दिग्गजों को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से मात दी। इस सीरीज में रोहित (Rohit) कुल 31 रन ही बना सके।
रोहित और विराट कोहली मौजूदा समय में अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं रोहित (Rohit) और विराट कोहली को आलाचकों ने बनाया अपना शिकार रवि शास्त्री ने रोहित-कोहली को दी घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित (Rohit)-विराट आलोचनाओं के घेरे में हैं। सिडनी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11 से रोहित शर्मा को बाहर रखा गया था, लेकिन टीम इंडिया उस मैच को 6 विकेट से गंवा बैठी।इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और WTC Final में जगह बनाई।
यह भी पढ़ेः Shamli में बीच चौराहे पर आग का गोला बनी स्कूल वैन, मच गया हड़कंप…
वहीं, भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी BGT में हार का सामना किया। इस सीरीज के बाद रोहित-विराट को खराब फॉर्म के चलते आलोचकों ने अपने निशाने पर ले लिया हैं। इस बीच उन्हें पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से फॉर्म वापसी को लेकर अहम सलाह मिली हैं।