ब्यूरो रिपोर्टः स्किन हेल्दी और क्लियर हो तो चेहरे (Face) की खूबसूरती बढ़ जाती है। लेकिन, कई बार स्किन पर दाग-धब्बे, एक्ने मार्क्स और डार्क स्पॉट्स दिखायी देने लगते हैं जिनसे चेहरा डल दिखायी देने लगता है। वहीं, चेहरे पर फाइन लाइंस और झुर्रियां दिखने से भी स्किन पुरानी और डल नजर आती हैं। चेहरे (Face) के दाग-धब्बे कम करने के लिए आपके किचन में मौजूद जायफल की मदद आप ले सकती हैं। जायफल एक ऐसा मसाला है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी स्किन को भी हेल्दी बनाता है।
Face पर जायफल और दूध का ऐसे करें इस्तेमाल
चेहरे (Face) के डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए जायफल का इस्तेमाल दूध के साथ किया जा सकता है। दरअसल आयुर्वेद में भी जायफल को स्किन के लिए फायदेमंद बताया गया। जायफल को दूध के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। दूध भी स्किन के लिए एक फायदेमंद इंग्रीडिएंट है जो स्किन को नेचुरली एक्सफॉलिएट करने में मदद करता है। यह डेड स्किन सेल्स की परत को साफ करता है जिससे स्किन निखरी हुई दिखायी देती है। दूध स्किन की डीप क्लीनिंग करता है जिससे पोर्स में छुपी गंदगी साफ होती है।
यह भी पढेःMuzaffarnagar पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश, कब्जे से अवैध हथियार बराम
और एक्ने-पिम्पल की समस्या भी कम होती है। जायफल में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। साथ ही जायफल एंटी फंगल, एंटी वायरल, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल तत्वों से समृद्ध होते हैं। ये तत्व स्किन को स्वस्थ रखने और इंफेक्शन से बचाने का काम करता है। एंटी एजिंग गुणों से भरपूर जायफल स्किन (Face) को यंग रखने मेंभी मदद करता है। यह चेहरे पर झुर्रियों को आने से रोकता है। दूध के साथ जायफल लगाने से स्किन पर पिग्मेंटेशन की समस्या भी कम होती है।