ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल (Mithlesh Pal) पर कितने मुकदमे दर्ज है. बता दे कि जयंत चौधरी ने जिस प्रत्याशी पर मीरापुर में भरोसा जताया उनके ऊपर कोर्ट में एक मामला विचारधीन है, लेकिन उनके ऊपर दर्ज मामलो को जानने से पहले आपको ये जानना भी जरुरी है, कि मिथलेश पाल का राजनितिक इतिहास क्या है।
Mithlesh Pal पर कितने मुकदमे दर्ज
आपको बता दे राष्ट्रीय लोकदल की मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी 2009 में रालोद के सिंबल पर ही मोरना सीट पर उपचुनाव में विधायक निर्वाचित हुई थीं। इस चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी पप्पू राणा को हराया था। मिथलेश पाल (Mithlesh Pal) जानसठ रोड स्थित भारतीय कॉलोनी निवासी है. मिथलेश पाल 2012 में भी मीरापुर सीट से रालोद के टिकट पर ही चुनाव लड़ीं और 44069 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थीं। वही 2017 में फिर से मीरापुर सीट से रालोद के टिकट पर मिथलेश पाल (Mithlesh Pal) चुनाव लड़ीं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand पुलिस की पहल …दरवाजे पर हालचाल जानने पहुंचे तो छलक पड़े बुजुर्गों के आंसू
इस चुनाव में वह 22751 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं, जबकि भाजपा के अवतार सिंह भड़ाना 69035 वोट पाकर जीते थे और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लियाकत अली 68842 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा। ओर फिर वो 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गई थीं। वही बात मिथलेश पाल (Mithlesh Pal) के कोर्ट में दर्ज मामलो की करें, तो उनके ऊपर कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है.मिथलेश पाल पर धारा 147- 149 -342 आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज हैं. जिसकी जानकारी राष्ट्रीय लोकदल की ओर से भी दी गई हैं।