बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है। आरोप है कि विवाहिता महिला की उसके भाई,पति और अन्य रिश्तेदार ने साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में दबा दिया। बताया जा रहा हे कि सभी आरोपी विवाहित महिला के प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे थे, जिस कारण उन्होंने गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
baghpat में ऑनर किलिंग की वारदात आई सामने
सूचना पर पहुंची बागपत (baghpat) पुलिस ने शव को गन्ने के खेत से निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया और आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ बागपत (baghpat) हरीश कुमार भदौरिया ने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आपको बत दे कि घटना बागपत के बिनौली थाना के कस्बे में सामने आई है।
जहा ऑनर किलिंग के चलते सुमन नाम की महिला का शव परिजनों ने हत्या कर जंगल में दबा दिया था। जिसके बाद बताया जा रहा है कि युवती सुमन की हत्या उसके ही भाइयों,पति और अन्य ने एक साथ मिलकर गला दबाकर की है। दरअसल सुमन का शादी हरियाणा निवाशी कृष्ण से हुई थी लेकिन शादी के बाद भी सुमन के किसी से प्रेम सम्बन्ध चल रहा थे।
यह भी पढ़ेः कड़ाके की Cold का अलर्ट जारी, भारी बारिश की जताई जा रही संभावना…
जिसको लेकर परिवार और ससुराल के लोग उससे नाराज चल रहे थे, उसी को लेकर बीते कल उन्होंने घटना को अंजाम दिया । फिलहाल चौकीदार की सूचना पर पहुंची बागपत (baghpat) पुलिस ने महिला का शव जंगल से निकालकर पीएम के लिए भिजवा दिया है और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।