कासगंज (जयचन्द्र): यूपी के कासगंज (Kasganj) के एक गांव में हिंदू समाज के लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए है, जिसके बाद कासगंज पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि पहले हम मस्जिद के पास होलिका दहन करते थे सपा सरकार में मस्जिद के पास से होलिका दहन को हटवा दिया था, तब से लेकर अब तक कई बार होलिका दहन का स्थान बदल जाता है। गांव में कासगंज (Kasganj) पुलिस को तैनात कर दिया गया है, और ड्रोन कैमरा से गांव में निगरानी रखी जा रही है।
Kasganj में हिंदुओं को लगाना पड़ा मकान बिकाऊ के पोस्टर
दरअसल पूरा मामला जनपद कासगंज (Kasganj) के थाना सोरों क्षेत्र के गांव सराय जुन्नारदार का है, इस गांव में मुस्लिम बहुसंख्यकी आबादी है इस गांव के हिंदू समाज के लोगों ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए थे जिसके बाद हड़कंप मच गया हिंदू समाज के लोगों का कहना है, कि सपा सरकार में मस्जिद के पास से होलिका दहन को हटवा दिया गया था, और आज भी हम लोग होलिका दहन को लेकर भटक रहे है। हिंदू चाहते हैं कि उन्हें गांव के भीतर नियत स्थान पर होलिका दहन करने दिया जाए।
यह भी पढेः Shamli की कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप…
यह स्थान एक मस्जिद के पास है मुस्लिम इसका विरोध कर रहे थे इस संबंध में कासगंज (Kasganj) पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ने गांव में पहुंचकर यह विवाद सुलझा दिया है, प्रशाशन ने होलिका दहन के लिए मस्जिद से कुछ दूरी पर होलिका दहन के लिए स्थान दे दिया है। गांव में कासगंज (Kasganj) पुलिस को तैनात कर दिया गया है, और ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है प्रशासनिक अधिकारी कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं। गांव के लोगों की माने तो यह मस्जिद ग्राम समाज की जमीन में बनी है और यह मस्जिद लगभग 60 से 70 साल पुरानी है।