ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली (Shamli ) से है, जहां कैराना में शामली (Shamli ) रोड पर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायलों को शामली प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। शामली में गंभीर हालत के चलते दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Shamli रोड पर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर
बता दे कि मंगलवार रात करीब 10:00 बजे मोहल्ला छड़ियान गुली निवासी 16 वर्षीय जुनैद, सुफियान, सादान पुत्र यासीन और सादान पुत्र मेहरबान बाइक द्वारा शामली रोड स्थित एक मैरिज होम में दावत खाने जा रहे थे। शामली (Shamli ) रोड पर पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक कई फीट ऊपर उछलकर दूर जाकर गिरी और चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, सड़क पर घायल किशोर पड़े थे। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर शामली (Shamli ) पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
परिजन घायलों को प्राइवेट गाड़ियों द्वारा शामली प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां पर डॉक्टर ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से दो घायल किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाद में परिजन शव को लेकर वापस कैराना आ गए।