बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला हैं । जहां दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर जा रही तेज रफ्तार कार हाइवे किनारे बनी दुकान में घुस गई। बताया जा रहा है कि कार 5 फीट ऊपर उछलकर दुकान में घुसी है। वही हादसे के दौरान दुकान में बैठे दुकानदार ने किसी तरह से भागकर जान बचाई । घटना में दुकानदार और कार चालक मामूली चोटिल हुए हैं।
baghpat में दिखा तेज रफ्तार कार का कहर
घटना के बाद मौके पर पहुंची बागपत (baghpat) पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को दुकान से बाहर निकाला। वही हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए । जिसके बाद बागपत (baghpat) पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, आपको बता दे कि घटना बड़ौत थाना के बावली गांव की बताई जा रही हैं। जहा हाइवे किनारे स्थित किराना शॉप में तेज रफ्तार कार घुस गई।
यह भी पढ़ेः Sambhal दंगों की नए सिरे से होगी जांच, योगी सरकार ने दिए आदेश
बागपत (baghpat) के बावली गांव में रहने वालेप्रवीण कुमार ने बताया कि कार बहुत तेजी से आ रही थी। जो हाइवे पर उछली और हाइवे किनारे बनी दुकान में 5 फीट ऊपर जा घुसी। दुकान में फंसी कार का वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह से कार उछलती हुई दिख रही है। और दुकान में बैठे उसके भाई नीरज ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन टक्कर लगने से घायल हो गया है।