सहारनपुर (शमीम अहमद) : खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुम्बर ने किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, प्रमुख अधीक्षक डॉ. रामानंद और नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ ने भी शिविर में भाग लिया है।
Saharanpur में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर
सहारनपुर (Saharanpur) के विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि मानसिक रोगों के लक्षण होने पर जिले में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती। बता दे कि शिविर में 65 रोगियों का मानसिक परीक्षण किया गया और 17 मरीजों को उपचार व दवाई दी गईं। मनोवैज्ञानिक परामर्श भी प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें: Saharanpur मदरसे से रंगदारी मांगने का मामला,एसपी सिटी को दिया शिकायती पत्र…
नोडल अधिकारी ने जनमानस से अपील की है, कि वह शर्म व संकोच को दूर करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और जिले में मिल रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।