ब्यूरो रिपोर्ट: खबर यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) से है। जहां दो लोगों को बिना नंबर के ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ओर दोनो युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल ओंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईकरी निवासी आशीष पुत्र बदन सिंह कश्यप मनोज कुमार पुत्र हीरालाल शाक्य एक ही मोटरसाइकिल पर मैनपुरी (Mainpuri) से वापस घर आ रहे थे। तभी मैनपुरी (Mainpuri) ज्योति रोड पर परोख के पास एक बिना नंबर के ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
Mainpuri में दो युवको की मौत
जिससे टक्कर लगने से बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर की सूचना पर आस पास के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और जाम लगा दिया। ओंछा थाना प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप सिंह को सूचना मिली तो तत्काल पुलिस वल को साथ लेकर घटना स्थल पर रवाना हो गए। थाना प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप को सूचना मिली कि जिस ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा है वो ओंछा की तरफ आ रहा है रास्ते में पड़रिया चौराहे पर पुलिस ने ट्रक को मय ड्राइवर के हिरासत में ले लिया, और थाने पर पहुंचा दिया। ओर घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मैनपुरी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया।