ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे बरसात (Rain) के बारे में, दरअसल आसमान से बरसते बूंदों के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत मचा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बीते शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में जगह-जगह भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। बड़ी संख्या में लोग जहां थे वहीं फंस गए। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल में भी भूस्खलन और बाढ़ के चलते 135 सड़कें बंद हो गई हैं।
आज इन राज्यों में होगी भारी Rain
आपको बता दे कि इस बीच रविवार को मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के सात राज्यों समेत देश के 22 राज्यों में भारी बारिश (Rain) को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आईएमडी के तहत रविवार यानी आज भारी बारिश (Rain) को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया। आपको बता दे कि उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसी जगहों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचते ही Yogi Adityanath ने बांग्लादेशी हिंदुओं के अत्याचार पर दिया ये बयान….
दरअसल इसके अलावा, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, मुंबई, गोवा समेत मध्य महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, केरल और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्य भी इसके दायरे में हैं। आईएमडी ने इन राज्यों के साथ ही कम से कम 22 राज्यों में 16 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों और तिथियों को भारी से बहुत भारी बारिश (Rain) की चेतावनी भी दी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना बारिश देखने को मिल रही है।
जिसके चलते दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। विभाग के अनुसार दिल्ली के लोगों को ये राहत अगले सप्ताह में भी मिलती रहेगी। आज राजधानी के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश (Rain) का अनुमान जताया गया है। जिसकी वजह से मौसम ठंडा रहेगा।