Posted inखबर

Hathras Stampede : सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के वकील का दावा- Yogi सरकार को बदनाम करने की साजिश थी ये

Hathras Stampede

हाथरस : Hathras Stampede Case को सूरजपाल उर्फ भाेले बाबा के वकील डॉ. एपी सिंह ने एक बड़ी साजिश करार दिया है। सत्संग के दौरान मची भगदड़ के मामले में सोमवार को आरोपियों की कोर्ट में ऑनलाइन पेशी हुई। इसके लिए हाथरस आए सूरजपाल के वकील ने कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी और इस साजिश को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए अंजाम दिया गया। भीड़ में शामिल हुए शरारती तत्वों ने जहरीला स्प्रे इस्तेमाल किया था।

कोर्ट में सुनवाई से पहले सूरजपाल के वकील डॉ. एपी सिंह ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि सत्संग के दौरान काली शर्ट और हॉफ पैंट पहने 15-20 हट्टे-कट्टे युवक भीड़ में शामिल हुए। चूंकि मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में कोई भी अनुयायी या सेवादार हॉफ पैंट नहीं पहनता, ऐसे में सेवादारों ने साजिशकर्ताओं को पहचान लिया। इन शरारती तत्वों के हाथ में स्प्रे बोटल थी, जिन्हें नीचे ती तरफ करके चलाते हुए ये लोग भीड़ के बीच से गुजर गए। यही हरकत भगदड़ का कारण बनी। वकील की मानें तो काली-सफेद स्कॉर्पियाे और बोलेरो गाड़ियों में सवार होकर एटा की तरफ भागे इन बदमाश किसी राजनैतिक पार्टी से भी जुड़े हो सकते हैं। सनामत धर्म को डेंगू-मलेरिया औरा रामचरित मानम को काल्पनिक कहने वालों के साथ भी इनका संबंध हो सकता है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

दावा-गिरफ्तार 11 लोगों में शामिल उपेंद्र यादव शिकोहाबाद में था उस दिन

एक सवाल के जवाब में एडवोकेट सिंह ने बताया कि बीते दिनों न्यायिक आयोग ने सूरजपाल उर्फ भाेले बाबा को समन भेजकर घटना की जानकारी मांगी थी। उन्होंने तथ्यों और साक्ष्यों को प्रमाणित करते सभी दस्तावेजों के साथ अपना जवाब भेज दिया है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया है कि इस मुकदमे में गिरफ्तार 11 लोगों में से एक उपेंद्र यादव कार्यक्रम वाली जगह पर नहीं होकर शिकोहाबाद में था। इसके लिए उपलब्ध सीसीटीवी और दूसरे सबूतों को मुकदमे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इसके लिए एसपी हाथरस और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। हर जांच एजेंसी को पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं एक और दावा किया कि इस दुर्दांत घटना के बाद से अवसाद में चल रहे भोले बाबा फिलहाल जेर-ए-इलाज हैं। उनकी मैडिकल रिपोर्ट भी जवाब के साथ लगाई गई है। वैसे भी बाबा सिर्फ आयोजन और प्रवास की अनुमति वाली जगह पर ही पहुंचते हैं।

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *