हिसार : Haryana Politics से बुधवार को बड़ी आई है। असल में प्रदेश की सत्तापलट के बाद उठापटक आए दिन की बाद हो चली है। इसी के चलते आज जननायक जनता पार्टी के बागी विधायक (Rebel MLA) रामनिवास सूरजाखेड़ा पार्टी के नेता एंव पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भड़क गए। मामला दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी की तरफ से बागी हो चुके विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने का है। इसके जवाब में सूरजाखेड़ा ने कहा है कि वह कोई बंधुआ मजदूर नहीं, बल्कि अपनी मर्जी के मालिक हैं।
बागी हो गए थे जेजेपी के 5 विधायक
बता दें कि बीते दिनों हरियाणा में साढ़े 4 साल से चला आ रहा भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन (BJP-JJP alliance) खंड-खंड हो गया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पद मनोहर लाल को हटाकर उनकी जगह नायब सिंह सैनी को बकठा दिए जाने के बाद प्रदेश में राजनैतिक संकट आ गया था। इसी राजनैतिक संकट के बीच जब सत्ताधारी पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में सैनी को अपने आप को साबित करना था तो JJP के पांच विधायक बागी हो भाजपा के साथ खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें : Haryana Politics: मोहन लाल बड़ोली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने BJP के प्रदेशाध्यक्ष
कार्रवाई की बात पर दिया दुष्यंत को करारा जवाब
इस बगावत को लेकर JJP के नेता दुष्यंत चौटाला और पार्टी हाईकमान की तरफ से प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को बागी विधायकों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। दुष्यंत चौटाला और जेजेपी की तरफ से अपने विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर बागी विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये दबाव की राजनीति है। ये सोचते हैं कि हम इनके बंधे गुलाम हैं, हम बंधे गुलाम थोड़े हैं किसी के। दुष्यंत की तरफ से कार्रवाई करने की बात बिल्कुल गलत है। वह सभी के साथ गलत कर रहे हैं। पहले जेजेपी का बीजेपी के साथ गठबंधन था, तब साथ ही थे। हम सरकार ने जो काम किए, वो जनता को बता रहे हैं तो इसमें बुराई क्या है?
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माइनिंग ठेकेदार सतबीर रतेरा के ठिकानों पर ED की छापेमारी
सूरजाखेड़ा किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव?
रामनिवास सूरजाखेड़ा ने आगे कहा कि विपक्ष कहता है सरकार अल्पमत में है, भाजपा कहती है संख्या बल पूरा है। जहां तक उनके विवेक की बात है कि वह किसके साथ हैं तो ये तो अंतरात्मा की बात होती हैं, अगर राज्यसभा चुनाव की लिए वोटिंग हुई तो हम सरकार के साथ हैं, ये हमारा मौलिक अधिकार हैं, जिसे अंतरात्मा कहेगी उसे वोट देंगे। उधर, हालिया संभावी विधानसभा चुनाव को लेकर जब सवाल पूछा गया कि किस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे तो सूरजाखेड़ा: नरवाना की जनता जो कहेगी, उसी का साथ जाएंगे।