Posted inहरियाणा / राजनीति

Haryana Politics : राज्यसभा के दंगल में नवीन जयहिंद की खुली छुट्‌टी, घी और लंगोट लेकर घूम-घूम कर रहे चैलेंज

Haryana Politics : राज्यसभा के दंगल में नवीन जयहिंद की खुली छुट्‌टी, घी और लंगोट लेकर घूम-घूम कर रहे चैलेंज

पानीपत : Haryana Politics में आजकल एक नाम खूब चर्चा का केंद्र बना हुआ है। ये नाम है कभी आम आदमी पार्टी के नेता रहे और अब जयहिंद सेना के नाम से अपना संगठन खड़ा कर चुके नवीन जयहिंद का। नवीन ने राज्यसभा चुनाव में अपने ही ढंग से दावेदारी पेश की है। वह राज्य में विपक्ष में खड़ी दोनों राजनैतिक पार्टियों कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी (JJP) के अलावा बीजेपी से बागी हो चुके निर्दलीय विधायकों से अपने लिए अपने ही अंदाज में समर्थन मांग रहे हैं। वैसे समर्थन नहीं, मांग रहे, बल्कि चैलेंज कर रहे हैं कि जिसका दिल करे आए और उनके मुकाबले में चुनाव लड़े। हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं शह और मात की राजनीति में चैलेंज और समर्थन का दौर तो चलता ही रहता है। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि राज्यसभा चुनाव के इस दंगल में हरियाणा से कौन बाजी मारता है।

बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी में क्या चल रहा?

बता दें कि हरियाणा के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा के हाल ही में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई है। इस सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए राजनैतिक पार्टियों में मंथन का दौर जारी है। 4 जुलाई को कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला से जेजेपी के 10 विधायकों का समर्थन मांगते हुए अपना उम्मीदवार उतारने की बात कही थी।

Haryana Politics : राज्यसभा के दंगल में नवीन जयहिंद की खुली छुट्‌टी, घी और लंगोट लेकर घूम-घूम कर रहे चैलेंज

इसके बाद दुष्यंत ने बड़ा ही करारा जवाब दिया कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र को लोकसभा चुनाव जिताने के लिए उनकी राज्यसभा सीट बीजेपी को गिफ्ट कर दी। इसी के साथ दुष्यंत ने किसी सामाजिक उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने का सुझाव भी दिया। हालांकि अभी तक कोई सहमति बनी नहीं है। सत्तापक्ष की तरफ से बात की जाए तो बीजेपी कांग्रेस की कद्दावर नेता रही भिवानी जिले के तोशाम हलके की विधायक किरण चौधरी पर दांव खेल सकती है। उन्होंने थोड़े ही दिन पहले कांग्रेस छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी ज्वायन की थी।

यह भी पढ़ें : पानीपत की Haryana Mange Hisab पदयात्रा में दहाड़े दीपेंद्र; बोले-ये हरियाणा है और ये हिसाब बराबर करता है…

जयहिंद मांग रहे भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला का समर्थन

उधर, जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को चैलेंज कर डाला। उनका साफ-साफ कहना है कि या तो उनके मुकाबले कोई ऐसा दमदार उम्मीदवार मैदान में उतारा जाए, जो 21 साल के लंबे अंतराल तक सरकारों से लड़ा हो या फिर उन्हें समर्थन कर दें। खास बात यह है कि चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान कर चुके नवीन जयहिंद घी की पीपी और लंगोट लेकर पूरे हरियाणा में घूम रहे हैं। यह उनका समर्थन मांगने का तरीका है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस और जेजेपी से समर्थन की अपील करते हुए नवीन ने कहा कि दुष्यंत अपना, अपनी मां का वोट दिलाएं और भूपेंद्र हुड्डा सिर्फ अपना वोट दे दें, बाकी तो अपने आप पूरा हो जाएगा। इसी के साथ नवीन ने यह भी कहा कि विपक्ष अगर समर्थन नहीं करता तो फिर मुकाबले में दिल करे जिसको उतारकर देख ले।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election में सभी 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी को क्यों नहीं चाहिए I.N.D.I. गठबंधन का साथ?

एक और अनाेखा दांव

महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की तरफ से समर्थन मिलने पर नवीन ने उनका धन्यवाद किया, वहीं राज्य के बाकी सभी विधायकों के मोबाइल नंबर भी वह आम लोगों को सार्वजनिक कर रहे हैं। यहां भी नवीन का अपना ही एक अलग अंदाज है। वह लोगों से कह रहे हैं कि या तो उनके विधायक उनकी समस्याएं हल कर दें नहीं तो फिर नवीन जयहिंद को समर्थन दे दें। इसी कड़ी में गुरुवार को नवीन ने पहले चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर वहां से यमुनानगर, अंबाला, कैथल, जींद और गोहाना पहुंचे। जगह-जगह लोगों से उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में जाना और अपने-अपने राज्यसभा में सपोर्ट करने के लिए अपील की। एक निजी न्यूज चैनल के सर्वे का हवाला दे नवीन ने यह भी साफ किया राज्य के 87 फीसदी लोग उन्हें राज्यसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

News 80 पर देश-दुनिया की और ताजा-तरीन खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *