Posted inहरियाणा / राजनीति / वायरल न्यूज

Haryana Politics : कांग्रेस नेताओं में छिड़ी Poster War, सैलजा गुट की संदेश यात्रा ने भड़काई चिंगारी

Haryana Politics : कांग्रेस नेताओं में छिड़ी Poster War, सैलजा गुट की संदेश यात्रा ने भड़काई चिंगारी

पानीपत : Haryana Politics का आजकल बड़ा ही विचित्र परिदृश्य बना हुआ है। बात राजनैतिक दलों की टांग खिंचाई की हो रही है। राज्य के कांग्रेस नेताओं में धड़ेबंदी इतनी बढ़ चुकी है कि हाईकमान का दखल भी कोई काम नहीं आया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट और एसआरबी (सैलजा, रणदीप, बीरेंद्र) गुट में खींचतान लोकसभा चुनाव के बाद लगातार बढ़ रही है। अब दोनों गुट खुद को सीएम फेस में रख पोस्टर जारी कर रहे हैं। ताजा मामला सैलजा गुट के पोस्टर का है, जिसने अनबन की आग में घी का काम किया है।

बहुत पुरानी है ये फूट

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कांग्रेस के पंजे की अंगुलियां हरियाणा में काफी लंबे समय से बिखरी-बिखरी सी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गुट अपना झंडा उठाए फिरता है तो अहीरवाल के कैप्टन अजय यादव का परिवार अपने आप को बड़ा चौधरी मानता है। तीसरा गुट डॉक्टर अशोक तंवर का था, जो अब भाजपा में हैं। एक वक्त था, जब हुड्‌डा और तंवर के समर्थक आपस में भिड़कर लहूलुहान भी हो गए थे। चाैथा धड़ा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसी लाल के परिवार का था। किरण चौधरी के भाजपा में आ जाने के बाद यह कांटा भी हुड्डा गुट का निकल गया, लेकिन जो सबसे ज्यादा टीस दे रहा है, वह है एसआरबी गुट। इसमें सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और भाजपा छोड़कर कांग्रेसी हो गए भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रिश्तेदार बीरेंद्र सिंह डूमरखां हैं। इन तीनों ही कद्दावर नेताओं में हुड्डा गुट के साथ किसी की भी नहीं बनती।

Haryana Politics : कांग्रेस नेताओं में छिड़ी Poster War, सैलजा गुट की संदेश यात्रा ने भड़काई चिंगारी

अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बिछ रही बिसात को ही ले लीजिए, इसके लिए भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हर हलके में जाकर भाजपा सरकार के हिसाब मांग रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान भी इन्हीं के साथ सक्रिय हैं। दूसरी ओर सैलजा गुट ने संदेश यात्रा निकालनी शुरू कर दी। जहां तक नए विवाद की बात है, सैलजा गुट के नए पोस्टर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया और उदय भान के फोटो तो दूरे की बात, नाम भी इस पोस्टर में नहीं है। इसको लेकर पोस्टर रिलीज करने वाले का कहना है कि सैलजा को सीएम फेस बनाना उनकी निजी पसंद है।

यह भी पढ़ें : Women Coach Abuse Case में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप तय; इस दिन होगी सुनवाई शुरू

5 सांसदों में से 4 हुड्डा गुट के

अब बड़ी बात ये है कि नवनिर्वाचित 5 से से 4 सांसद-रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, हिसार से जयप्रकाश, अंबाला से वरुण चौधरी और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी हुड्डा गुट में हैं। पांचवीं सिरसा से जीती सैलजा हैं, जिनका अपना अलग वजूद है और इस वजूद की वजह से ही उनकी हुड्डा के साथ नहीं बनती। राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां सैलजा के साथ खड़े हैं। दोनों गुट राज्य के हर हलके में एक्टिव हैं और टिकट के चाहवान नेता दोनों गुटों की हाजिरी लगा रहे हैं। हालांकि मामले में प्रदेशाध्यक्ष उदय भान का कहना है कि ऐसे पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *