पानीपत : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान होने में भले ही अभी काफी वक्त बाकी है, लेकिन राजनैतिक सरगर्मियां (Haryana Politics) जोरों पर हैं। इसी बीच बुधवार को ‘हरियाणा का शेर’ कहलाते कांग्रेस के रोहतक लोकसभा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा होनी है। दीपेंद्र के इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह रावल काबड़ी ने कहा कि हलके में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है। लोग प्रदेश की भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं और अब बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस नेता रावल ने उम्मीद जताई कि दीपेंद्र हुड्डा का ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम बदलाव की नींव रखने वाला रहेगा।
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से बीते दिनों बीजेपी सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट जारी की गई है। इस बारे में कांग्रेस नेता अमर सिंह रावल ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से सरकार पर 15 सवाल दागे हैं, जिनका जवाब किसी न किसी सूरत में सरकार को प्रदेश की जनता को देना ही होगा। सोमवार से शुरू हो चुके पार्टी के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में खासा जनसमर्थन मिल रहा है।
इसी अभियान के तहत मंगलवार को जहां यमुनानगर में हुई माननीय भाई दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा के लोग एक बार फिर से कांग्रेस का राज चाहते हैं। इस अभियान का सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है और वो है भाजपा सरकार की नाकामियों तो कांग्रेस की तरफ से लिए गए इस नकारा सरकार के खिलाफ संकल्प को-पार्टी की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इसी के साथ पार्टी के घोषणापत्र के लिए आम जनता से उनकी बात भी जाननी है कि वो क्या चाहती है।
यह बात कांग्रेस नेता अमर सिंह रावल ने अशोक विहार और भारत नगर में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इस दौरान रावल ने स्थानीय लोगों से उनकी रायशुमारी की और साथ ही 17 जुलाई बुधवार को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पानीपत ग्रामीण हलके की पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की। रावल ने विश्वास जताया कि हुड्डा के इस कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण हलके के सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अलावा इलाके की जनता भारी तादाद में शामिल होगी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा की यह पदयात्रा ऐतिहासिक होगी।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election से पहले गैरजाट वोटरों को लुभाने में लगी BJP; 20 दिन में दूसरी बार आए अमित शाह
ये है दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा का शैड्यूल
कांग्रेस नेता अमर सिंह रावल ने बताया कि हरियाणा सरकार की लोकमारू नीतियों के खिलाफ माहौल खड़ा करने वाली सांसद दीेपेंद्र हुड्डा की यह पदयात्रा पानीपत के ऐतिहासिक श्री देवी मंदिर से दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगी। इसके बाद हजारों का हुजूम भावना चौक और हरि सिंह चौक से होते हुए नूरवाला पहुंचेगा।