अंबाला : अपने सख्त रवैये और बड़े बयानों के लिए जाने जाते हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री Anil Vij ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चैलेंज कर डाला। एक बयान सार्वजनिक करते हुए विज ने कहा है कि राहुल गांधी खुद को इतना ही लोकप्रिय नेता मानते हैं तो उनके मुकाबले अंबाला छावनी से विधानसभा चुनाव लड़कर देख लें।
राहुल गांधी ने किया था गुजरात में जीत का दावा
असल में बीते दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चैलेंज किया था। राहुल ने कहा था कि इस बार गुजरात में भी I.N.D.I. गठबंधन भाजपा को हराने जा रहा है और सरकार बनाएगा। इसी पर सोमवार को अंबाला में मीडिया के साथ बात करते हुए हरियाणा के कद्दावर नेता अनिल विज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा-राहुल गांधी को गलतफहमी हो गई है कि वह देश के नेता बन गए हैं। उनको अगर अपनी लोकप्रियता चैक करनी है तो अंबाला कैंट विधानसभा सीट से चुनाव में मुकाबला कर लें, उन्हें अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा।
बता देना जरूरी है कि हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इस जिम्मेदारी को संभाल रहे नायब सिंह सैनी के कैबिनेट में विज को जगह नहीं मिली। इसके बाद खबर आई कि विज नाराज हो गए हैं, लेकिन उन्होंने खुद ही ऐसी खबरों का खंडन किया था।