Posted inहरियाणा / राजनीति

Haryana Mange Hisab : पानीपत ग्रामीण में दहाड़े दीपेंद्र; बोले-ये हरियाणा है और ये हिसाब बराबर करता है…

Haryana Mange Hisab : पानीपत ग्रामीण में दहाड़े दीपेंद्र; बोले-ये हरियाणा है और ये हिसाब बराबर करता है…

पानीपत : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार के खिलाफ शुरू किए गए हल्ला बोल कार्यक्रम ‘Haryana Mange Hisab’ के तीसरे दिन बुधवार को दीपेंद्र हुड्डा पानीपत में दहाड़े। यहां ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करके रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार से 10 साल में किए गए कामों का लेखा-जोखा मांगा। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं जानी। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ‘ये हरियाणा है प्रधान और ये हिसाब बराबर करता है। भाजपा को हिसाब देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में हाफ किया है अब विधानसभा में साफ कर देंगे। Video नीचे देखें

पूरी यात्रा में साथ दिखे टिकट के चाहवान स्थानीय नेता

बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य की जनता को जोड़ने के लिए रथयात्रा का ऐलान किया है। हालांकि इससे पहले उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने अंबाला से की। दूसरे दिन मंगलवार को यमुनानगर में थे तो बुधवार को पानीपत और सोनीपत में भी पदयात्रा के जरिये लोगों से जुड़ने का प्रयास किया। पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की यह पदयात्रा नगर में स्थित ऐतिहासिक श्री देवी मंदिर से शुरू हुई और फिर नूरवाला में जाकर संपन्न हुई। अमर सिंह रावल काबड़ी के अलावा हलके से कांग्रेस के बैनर से चुनाव लड़ने के चाहवान अन्य नेता भी पूरी पदयात्रा के दौरान दीपेंद्र के साथ दिखाई दिए, वहीं इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी भारी हुजूम उमड़ा।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election में गोपाल कांडा से हाथ मिला सकती है BJP; चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

Haryana Mange Hisab : पानीपत ग्रामीण में दहाड़े दीपेंद्र; बोले-ये हरियाणा है और ये हिसाब बराबर करता है…

दिसंबर 2022 में आई रिपोर्ट पर की दीपेंद्र ने बात

इस अवसर पर क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा का भट्ठा बिठा दिया है। केंद्र की भाजपा सरकार खुद इस बात को कबूल कर रही है। दिसंबर 2022 में आई प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दीपेंद्र ने कहा कि देश में अगर कहीं सबसे ज्यादा अपराध और बेरोजगारी बढ़ा है तो वो हरियाणा है। लोगों को ऑनलाइन सिस्टम में उलझाकर रख दिया है इस सरकार ने।

यह भी पढ़ें : Agniveer Reservation पर हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायर्ड फौजियों को मिलेगा 10% आरक्षण-5 लाख का बेब्याजा लोन

पूछा-माइनिंग माफिया किसकी शह पर पनपा

उन्होंने कहा कि राज्य में कोई नया उद्योग तो क्या लगना था, पुराने भी बंद हो रहे हैं और इस सब के लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है। नतीजा यह हुआ कि केवल विधायक ही नहीं, प्रदेश की जनता भी भाजपा का साथ छोड़ चुकी है। अल्पमत में चल रही भाजपा को सत्ता में रहने का संवैधानिक अधिकार नहीं है। सांसद हुड्‌डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माइनिंग माफिया का हिसाब मांगा कि ये किसकी शह पर पनपा है। अवैध खनन की कहानी बच्चे-बच्चे की जुबान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *