Posted inहरियाणा / खबर / राजनीति / वायरल न्यूज / स्वास्थ्य

Health Minister Statement: मंत्री ने कहा-‘डॉक्टर मैं एक दिन में थोड़े ही पैदा कर दूंगा…’, सवाल-लोग क्यों भुगतें?

Health Minister Statement: मंत्री ने कहा-‘डॉक्टर मैं एक दिन में थोड़े ही पैदा कर दूंगा...’, सवाल-लोग क्यों भुगतें?

चंडीगढ़ : सत्तापरिवर्तन के मुहाने पर खड़े हरियाणा से एक बड़ी खबर इस वक्त लोगों की टैंशन बढ़ाने वाली है। मामला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता के एक बयान (Health Minister Statement) का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गुप्ता को साफ-साफ कहते सुना जा सकता है, ‘मैं एक दिन में डॉक्टर थोड़े पैदा कर दूंगा, जब होंगे-आ जाएंगे’। इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों में आलोचना का दौर शुरू हो चुका है, वहीं बड़े सवाल हैं कि क्या हरियाणा के लोग इस तरह डॉक्टरों की कमी के चलते परेशान होते रहेंगे। उनकी जिंदगी का क्या कोई मोल नहीं?

बता दें कि बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद जब वह मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे तो उनसे जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ही गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। मंत्री कमल गुप्ता ने कहा, ‘डॉक्टर होंगे तभी तो आएंगे, एक दिन में पैदा नहीं किए जा सकते डॉक्टर’। इतना ही नहीं, वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर मंत्री मीडियाकर्मियों से कहा कि आप लिखकर दे दो, हम व्यवस्था करवा देंगे।

बड़ी बात यह भी है कि गुप्ता यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने यहां तक भी कह डाला कि आप खबर लिखो कौन रोक रहा है आपको। अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी ओर इसको लेकर राजनैतिक गलियारों में आलोचना का दौर शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *