अगरतला : पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रहे हिंसा के दौर (Bangladesh Violence) के बीच रविवार को वहां के नागरिकों के द्वारा भारत में भी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब रेलवे पुलिस ने 23 बांग्लादेशियों को धर-दबोचा। कहा जा रहा है कि ये लोग अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश में अगरतला रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए थे। गनीमत रही कि वक्त रहते ये राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के हत्थे चढ़ गए। हालांकि इन लोगों का कहना है कि ये नौकरी की तलाश में भारत आए थे। बहरहाल, पूछ-पड़ताल का क्रम जारी है।
दरअसल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के कड़े निर्देशों के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने देश में अवैध तरीके से घुस आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ धर-पकड़ का अभियान तेज कर दिया है। त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक पटेल पीयूष पुरुषोत्तम दास ने बताया कि बांग्लादेश के साथ लगती त्रिपुरा की सीमा के 856 किलोमीटर हिस्से में से 95 किलोमीटर पर पहले ही बाड़ लगाई जा चुकी है, जबकि बाकी पर काम चल रहा है। इसी के साथ घुसपैठ की कोशिशों पर नकेल कसने के लिए दिन-रात मेहनत जारी है।
19 से 40 साल तक है इनकी उम्र
इसी बीच शनिवार रात को अगरतला रेलवे स्टेशन पर 23 बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की खबर आई है। GRP के अधिकारियों के मुताबिक जब ये लोग गुवाहाटी के रास्ते देश के दूसरे भागों में चले जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो संदेह के आधार पर टीम ने इन्हें रोक लिया औश्र तुरंत हिरासत में ले लिया। पकड़े गए 19 से 40 साल तक की उम्र के ये लोग बांग्लादेश के राजशाही डिवीजन के चपैनवाबगंज जिले से ताल्लुक रखते हैं। इनका कहना है कि ये नौकरी की तलाश में भारत आए थे। एक सीनियर अफसर ने तो यहां तक भी कहा कि बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में पड़ता राजशाही डिवीजन वहां के 8 डिविजनों में से एक है, जिसकी त्रिपुरा के साथ सीमा नहीं लगती, लेकिन बावजूद इसके बीते कुछ दिनों में इलाके में बहुत बांग्लादेशियों ने एंट्री की है।
यह भी पढ़ें : बठिंडा में देह व्यापार में पकड़ी गई 4 विदेशी युवतियां; कई मेल कस्टमर्स भी लगे पुलिस के हाथ
कई महिलाएं और भी पकड़ी गईं
दूसरी ओर जानकारी यह भी मिली है कि बीते दिन जीआरपी ने चार बांग्लादेशी महिलाओं मीम सुल्ताना (23), रुबैया सुल्ताना उर्फ आशा (20), रितु बेगम (28) और ज्योति खातून (20) के साथ सीमा पार कराने वाले एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि कुछ बांग्लादेशी महिलाएं अहमदाबाद तो बाकी पुणे जाने की तैयारी में थी। त्रिपुरा के सिपाहीजाला का रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद कासिम अवैध तरीके से भारत में घुसने और आगे के सफर में इनकी मदद कर रहा था। अगरतला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करन के बाद अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें