Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Employees के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार देने जा रही ये तोहफा…

Employees के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार देने जा रही ये तोहफा...

ब्युरो रिपोर्ट:  यूपी के सरकारी कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। राज्य कर्मियों के लिए दीवाली से पहले बोनस और डीए वृद्धि की घोषणा संभव है। इससे 15 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। योगी सरकार अपने कर्मियों (Employees) के लिए दीवाली से पहले डीए और बोनस का उपहार दे सकती है। शासन के उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, संबंधित फाइल तैयार की जा रही है।

 

Employees के लिए बड़ी खुशखबरी

 

Employees के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार देने जा रही ये तोहफा...

 

इस बोनस का लाभ करीब 8 लाख कर्मचारियों (Employees) को मिलेगा, जबकि महंगाई भत्ता वृद्धि के दायरे में 15 लाख राज्य कर्मी और शिक्षक आएंगे। डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 54 प्रतिशत किया जाएगा। इसके लाभ की गणना जुलाई के  माह से शुरु  की जाएगी। वहीं,इस  बोनस की गणना बेसिक पे और डीए के आधार पर की जाती है। पिछले साल बोनस के रूप में राज्य कर्मियों (Employees) को करीब 7 हजार रुपये मिले थे।

 

यह भी पढ़ें: विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने रैली की, भाजपा और आरएसएस पर कही ये बड़ी बात…

 

 

Employees के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार देने जा रही ये तोहफा...

 

नॉन गजेटेड अफसरों को बोनस दिए जाने का प्रावधान है। विधान परिषद सभापति के निर्देश पर बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों की समस्याओं पर नेता सदन व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। इसमें तदर्थ शिक्षकों के सैलरी , तैनाती व शिक्षा मित्रों के  मामले में सकारात्मक फेसला  लेने पर सहमति बना पायेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *