WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Shamli में भारत सरकार मजिस्ट्रेट लिखी हुई बोलेरो में सवार युवकों का आतंक, जाने पूरा मामला…

शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) से है, जहां भारत सरकार मजिस्ट्रेट लिखी हुई गाड़ी में सवार युवको की गुंडई का मामला सामने आया है। जहा भारत सरकार मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी में देर रात मदिरा के नशे में अपने गैंगस्टर दोस्तो के साथ घूम रहे मजिस्ट्रेट के चालक के इशारे पर उसके दोस्तों द्वारा एक ऑटो मैकेनिक के साथ लात घूंसो से मारपीट की गई है।

 

Shamli में बोलेरो में सवार युवकों का आतंक

 

Shamli में भारत सरकार मजिस्ट्रेट लिखी हुई बोलेरो में सवार युवकों का आतंक, जाने पूरा मामला...

 

पीड़ित ने शामली (Shamli) थाने में पहुकर उपरोक्त आरोप लगाते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि शामली (Shamli) के मोहल्ला विश्वकर्मा नगर निवासी ऑटो मैकेनिक रवि कुमार शामली कोतवाली पहुंचा। जहा उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत रात्रि वह अपनी कैराना रोड स्तिथ दुकान बंद करके बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था।

 

Shamli में भारत सरकार मजिस्ट्रेट लिखी हुई बोलेरो में सवार युवकों का आतंक, जाने पूरा मामला...

 

जैसे ही वह शहर कोतवाली क्षेत्र के दयानंदनगर स्तिथ शमशान घाट वाली गली में पहुंचा तो उसकी बाइक अचानक बंद हो गई । आरोप है कि उसी वक्त गली में ही एक बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई थी। जिस पर भारत सरकार मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है। गाड़ी मे चालक जिसका नाम अफसर और उसके साथ दो बदमाश प्रवृत्ति के उसके दोस्त भी मौजूद थे और सभी शराब के नशे में थे।

 

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal के सामने भाजपा ने चला बड़ा दांव, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट…

 

जिसके बाद भारत सरकार मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी से चालक के इशारे पर दो युवक उतरकर आए। जो की गैंगस्टर है और दोनो ने मिलकर ऑटो मैकेनिक की लात घूंसो से जमकर धुनाई कर दी। जहा बड़ी मुश्किल से भागकर पीड़ित युवक ने अपनी जान बचाई और शामली (Shamli) थाने पहुंचा। पीड़ित युवक का कहना है उक्त गाड़ी के चालक अफसर पर उसके करीब 700 रुपए भी बकाए है। पीड़ित ने शामली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top