Posted inखबर / दुनिया / देश

Google ने रिलीज किया एक ऐसा फीचर जिसे जानने के बाद कुछ लोग हो जाएंगे हैरान……

Google ने रिलीज किया एक ऐसा फीचर जिसे जानने के बाद कुछ लोग हो जाएंगे हैरान......

ब्यूरो रिपोर्ट: Google ने अपने Google Photos एप के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। Google Photos के इस अपडेट के बाद आप उन लोगों के चेहरे को छिपा सकेंगे जिन्हें आप मेमोरी में देखना पसंद नहीं करते हैं। गूगल फोटोजे में Hide people and pets का ऑप्शन आया है। इस नए फीचर का प्रयोग करते हुए यदि आप किसी की फोटो को मेमोरी से हाइड करते हैं.

Google ने रिलीज किया एक ऐसा फीचर जिसे जानने के बाद कुछ लोग हो जाएंगे हैरान......

Google ने रिलीज किया एक ऐसा फीचर

तो वह फोटो से गायब नहीं होंगे, केवल हाइड होंगे। ऐसे में बड़ा फायदा यह है कि आप किसी की फोटो को डिलीट किए बिना हटा सकेंगे।एंड्रॉयड ऑथरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को गूगल फोटोज के वर्जन v6.81.0.628906483 पर देखा गया है। इससे पहले गूगल फोटोज में ब्लॉक फेस का ऑप्शन था और यह नया फीचर इसका अपग्रेडेड वर्जन है।

Google ने रिलीज किया एक ऐसा फीचर जिसे जानने के बाद कुछ लोग हो जाएंगे हैरान......

नया फीचर इंसानों और पालतू जानवरों के लिए सपोर्ट करेगा, हालांकि यह फीचर अपने आप ऑन नहीं होगा। आपको सेटिंग में जाकर इसे ऑन करना होगा। इसके लिए सेटिंग > प्रिफ्रेंस > मेमोरीज > हाइड पिपुल्स एंड पेट्स में जाना होगा। फिलहाल इस फीचर की बीटा टेस्टिंग हो रही है और इसे कुछ हफ्तों सभी के लिए जारी किया जाएगा। आपको  बता दें कि गूगल अपने गूदल फोन एप के लिए भी एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद यूजर्स कॉलिंग के दौरान ऑडियो इमोजी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *