Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

Shamli में चारा लेने जा रहे 3 युवक नदी में डूबे, दो सुरक्षित मिले, 1 की तलाश में जुटे गोताखोर, जाने रिपोर्ट….

Shamli में चारा लेने जा रहे 3 युवक नदी में डूबे, दो सुरक्षित मिले, 1 की तलाश में जुटे गोताखोर, जाने रिपोर्ट....

ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पशुओं का चारा लेने जा रहे तीन युवक नदी में डूब गए। हालांकि दो युवक सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन तीसरे का कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची शामली पुलिस व गोताखोर युवक की तलाश करा रहे हैं। शामली (Shamli) जनपद के जलालाबाद में कृष्णा नदी के काले घाट पर बैल-बुग्गी से सवार होकर अपने खेत से घास लेने जा रहे तीन किशोर नदी के तेज बहाव में बह गए।

Shamli में चारा लेने जा रहे 3 युवक नदी में डूबे, दो सुरक्षित मिले, 1 की तलाश में जुटे गोताखोर, जाने रिपोर्ट....

Shamli में चारा लेने जा रहे 3 युवक नदी में डूबे

सुबह करीब 9 बजे दो किशोर जलालाबाद के खरादियान मोहल्ले के रहने वाले हैदर व उवेश तैर कर बाहर निकल आए जबिक 1 किशोर अब्दुल्ला और बैल-बुग्गी का घंटों मशक्कत करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर गोताखोरों को बुलाया। पुलिस व लोगों की भीड़ मौके पर जमा रही। डूबे किशोर की तलाश की जा रही है। सूचना पर सीओ भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *