ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) द्वारा दिया गया विवादित बयान अब राजनीति और धार्मिक हलकों में गर्मा गया है। बता दे कि काग्रेंस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसपर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के साथ ही संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दरअसल आपको बता दे कि काग्रेंस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संतों को लेकर कहा था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं।
Mallikarjun Kharge द्वारा दिए गए इस बयान से गर्माया माहौल
और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। काग्रेंस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का योगी पर दिये गए इस बयान ने अब 1 विवाद का रूप ले लिया है और इसे लेकर भाजपा और संत समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। मल्लिकार्जुन खरगे पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लग रहा है। बता दे कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने भी मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे कांग्रेस की पुरानी मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा से झूठ बोलने और समाज में दरार डालने का रहा है।
यह भी पढ़ें: Shamli में इनरव्हील क्लब द्वारा एक प्राथमिक विद्यालय को बनाया गया हैप्पी स्कूल, हुआ शुभारंभ…
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस ने हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति का कभी भी सम्मान नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी की तुलना मुगल आक्रांताओं से करते हुए ब्रजेश पाठक ने तत्काल माफी मांगने के लिए कहा। वहीं कांग्रेस पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी जमकर हनला बोला है। ओम प्रकाश राजभर नें कहा कि कांग्रेस का इतिहास बांटकर सत्ता हासिल करने का है। बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने दलित ,पिछड़े और मुस्लिम समुदायों को धोखा दिया है। सत्ता में रहते हुए इस पार्टी ने कभी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और किसानों के हित पर ध्यान नहीं दिया। बिना वजह की बयानबाजी करके ये केवल चर्चा में बने रहना चाहते हैं।