ब्यूरो रिपोर्ट… विराट कोहली (Kohli) रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली टीम टूर्नामेंट में ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है.
इस मैच के जरिए विराट कोहली ने 12 साल से ज्यादा वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. मुकाबले में आयुष बडोनी दिल्ली का कमान संभाल रहे हैं. मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जिसके बाद कोहली को फील्डिंग के लिए मैदान पर देख स्टैंड्स में मौजूद फैंस ने उनसे गेंदबाजी कराने की डिमांग करनी शुरू कर दी
फैंस ने ‘कोहली (Kohli) को बॉलिंग दो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि मुकाबले के पहले दिन अब तक दिल्ली के लिए कुल 6 गेंदबाज बॉलिंग कर चुके हैं, जिसमें कप्तान आयुष बडोनी भी शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि फैंस की मांग के बाद विराट कोहली (Kohli) बॉलिंग के लिए मैदान पर आते हैं या नहीं.
2012 के बाद से 2025 में रणजी के लिए मैदान पर उतरे कोहली
बताते चलें कि विराट कोहली ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था. अब कोहली (Kohli) 12 साल से ज्यादा वक्त बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-Milkipur में सांसद डिंपल यादव इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज के साथ बढ़ाएंगी सियासी तपिश