गाजियाबाद (सचिन कश्यप): खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से है, जहा थाना कौशांबी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। दरअसल मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश गंभीर से घायल हो गया है। 50000 रुपए का इनामी बदमाश को पुलिस द्वारा घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Ghaziabad पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
बदमाश के कब्जे से 1 अवैध असलाह एवं चोरी की 1 मोटरसाइकिल गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने बरामद की है। दरअसल वाहन की चेकिंग की जा रही थी। बता दे कि इसी दौरान इंदिरापुरम की ओर से एक मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया है। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह नहीं रुका और बाईं ओर कच्चे रास्ते से एलिवेटिड के नीचे यूपी गेट की ओर भागने लगा था।
गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस टीम द्वारा उक्त बाइक सवार का पीछा किया गया तो कुछ दूर चलने के बाद इसकी मोटर साइकिल फिसल गई मोटर साइकिल सवार द्वारा पुलिस पार्टी की ओर फायर किया गया । जिसकी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसके बाद बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ओर जेल भेज दिया है।