शामली (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां गाजियाबाद के जिला जज अदालत में 29 अक्टूबर को वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां शामली (Shamli) के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगा दिया है।अधिवक्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि जबतक वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही और गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त नही किया जाएगा तब तक अधिवक्ताओं का यह आंदोलन जारी रहेगा। वही वकीलों द्वारा शामली कलेक्ट्रेट चौराहा जाम किए जाने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी दिखाई दी।
Shamli में गाजियाबाद की घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश
आपको बता दे कि बीती 29 अक्टूबर को गाजियाबाद के जिला जज अदालत में बहस के दौरान पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने और वकीलों पर लाठी भांजने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर जनपद शामली (Shamli) के अधिवक्ता भी अपने कार्य से विरत रहे और उन्होंने पहले तो कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge द्वारा दिए गए इस बयान से गर्माया माहौल, पाठक का पलटवार…
जहा पर उन्होंने शामली (Shamli) के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे व पानीपत खटीमा मार्ग जाम कर दिया । इसी दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी भांजी है वह क्षमा योग्य नही है। जिसे लेकर समूचे भारत के अधिवक्ता समाज में भारी रोष है। उसी के चलते यह आंदोलन किया जा रहा है और अगर अधिवक्ताओं की मांगे नही मानी गई तो वे इस आंदोलन को आगे बड़े स्तर तक लेकर जाएंगे। अधिवक्ताओं ने एक सुर में जिला जज गाजियाबाद की बर्खास्तगी और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।