Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन

‘कन्कशन सब्सटीट्यूट’ पर था विवाद, आखिरकार Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी;

'कन्कशन सब्सटीट्यूट' पर था विवाद, आखिरकार Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी;

ब्यूरो रिपोर्ट… भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है. भारत इस सीरीज को 4-1 से जीतने में सफल रहा. पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आखिरकार ‘कन्कशन सब्सटीट्यूट’ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

'कन्कशन सब्सटीट्यूट' पर था विवाद, आखिरकार Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी;

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उतारा गया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन समेत कई क्रिकेट क्रिटिक ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे.

क्या है पूरा मामला?
चौथे टी20 में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के सिर पर गेंद लग गई थी, जिसके कारण वह मैच में आगे नहीं खेल पाए थे. नियमों के अनुसार भारत ने उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया. इंग्लैंड की टीम और केविन पीटरसन ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और इसे भारत का ‘रणनीतिक कदम’ बताया

'कन्कशन सब्सटीट्यूट' पर था विवाद, आखिरकार Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी;

केविन पीटरसन का मानना था कि भारत ने कनकशन सब्स्टीट्यूट के नियमों का फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि दुबे की जगह राणा को शामिल करना ‘लाइक-टू-लाइक’ रिप्लेसमेंट नहीं था, बल्कि इससे भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिल गया.

गंभीर ने दिया करारा जवाब
सीरीज खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से इस विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “अगर वो (हर्षित राणा) खेलता, तो आज चार ओवर जरूर फेंकता!”

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने इस पूरे विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. इसके अलावा उन्होंने इस पूरे विवाद को बेवजह का मुद्दा बताया और कहा कि क्रिकेट में इस तरह की चर्चाएं हमेशा होती रहती हैं.

आखिरकार Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी;

'कन्कशन सब्सटीट्यूट' पर था विवाद, आखिरकार Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी;

 

'कन्कशन सब्सटीट्यूट' पर था विवाद, आखिरकार Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *