Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Kasganj में कपड़े से भरे लोडर वाहन में लगी भीषण आग, कपड़ा सहित 20लाख का आर्थिक नुकसान…..

Kasganj में कपड़े से भरे लोडर वाहन में लगी भीषण आग, कपड़ा सहित 20लाख का आर्थिक नुकसान.....

कासगंज (जयचन्द्र):  खबर यूपी के कासगंज (Kasganj ) से है, जहां दिल्ली के रघुवीर नगर से जींस का कपड़ा लेकर आ रहे छोटा लोडर वाहन में कासगंज के चांडी चौराहे के समीप आग लग गई है। घटना की सूचना कासगंज (Kasganj ) पुलिस के साथ ही  दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

Kasganj में कपड़े से भरे लोडर वाहन में लगी भीषण आग, कपड़ा सहित 20लाख का आर्थिक नुकसान.....

Kasganj में कपड़े से भरे लोडर वाहन में लगी आग

इस घटना में दस लाख रुपये का कपड़ा सहित लोडर वाहन जलने से 20लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। दरअसल कासगंज (Kasganj ) के सहावर थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी असलम पुत्र कल्लू जोकि जींस बनाने का काम करता है।शनिवार को दिल्ली के रघुवीर नगर से दस लाख रुपये की कीमत का कपड़ा खरीदकर छोटा हाथी लोडर वाहन में भर कर गांव ला रहे थे।

Kasganj में कपड़े से भरे लोडर वाहन में लगी भीषण आग, कपड़ा सहित 20लाख का आर्थिक नुकसान.....

जैसे ही रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे छोटा हाथी कासगंज (Kasganj ) सहावर मार्ग स्थित चौराहे पर पहुंचा। जहां स्थानीय लोगों ने छोटा हाथी से धुआं उठने की बात कोटरा निवासी चालक राहुल पुत्र हरिश्चंद्र से कहीं। राहुल ने वाहन को रोक कर देखा तो अचानक आग धूं धूं कर जलने लगी।

Kasganj में कपड़े से भरे लोडर वाहन में लगी भीषण आग, कपड़ा सहित 20लाख का आर्थिक नुकसान.....

स्थानीय लोगों ने वाहन में आग लगने की सूचना पुलिस के साथ ही दमकल कर्मियो को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दस मिनट में आग पर काबू पा लिया, परंतु वाहन में भरा दस लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *