Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Saharanpur मदरसे से रंगदारी मांगने का मामला,एसपी सिटी को दिया शिकायती पत्र…

Saharanpur मदरसे से रंगदारी मांगने का मामला,एसपी सिटी को दिया शिकायती पत्र...

सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां मदरसे से रंगदारी मांगने का अनोखा ही मामला सामने आया है, जहां क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा मदरसे से रंगतारी मांगी जा रही है, मदरसे से रंगतारी मांगने की बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात मदरसा संचालक जो लोग हैं वह बता रहे हैं,  आपको बता दो सहारनपुर (Saharanpur) एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे कुछ लोगों ने क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया।

 

Saharanpur मदरसे से रंगदारी मांगने का मामला

 

Saharanpur मदरसे से रंगदारी मांगने का मामला,एसपी सिटी को दिया शिकायती पत्र...

 

कि व्यक्ति के द्वारा खुद को पार्षद बताते हुए मदरसे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर और मदरसे से रंगदारी मांगी जा रही है जबकि वह व्यक्ति पार्षद भी नहीं है, सहारनपुर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे हैदर रऊफ ने बताया कि मदरसा मजाइल उल कदीम सहारनपुर (Saharanpur) का प्रसिद्ध मदरसा जिस मदरसे से यह व्यक्ति गांधारी मांग रहा है ,इस पूरे प्रकरण से पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के दामाद और साहब गुड्डू से भी अवगत कराया गया था।

 

ह भी पढ़ें: Arthritis से बचाव के लिए अपनाए ये कुछ उपाय, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट…

 

Saharanpur मदरसे से रंगदारी मांगने का मामला,एसपी सिटी को दिया शिकायती पत्र...

 

जिन्होंने उसे व्यक्ति को बराबर कहते हुए समझाया था, लेकिन उसके बावजूद कि वह व्यक्ति अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहा है इसीलिए आज मदरसे के जिम्मेदार लोग सहारनपुर (Saharanpur) एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे हैं और उक्त व्यक्ति जो अपने आपको पार्षद बताता है उसके किताब कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *