कन्नौज (पंकज कुमार श्रीवास्तव): खबर यूपी के कन्नौज (Kannauj) से है, जहा कन्नौज (Kannauj)जिले के अकबरपुर सराय घाघ क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले के लोगों ने क्षेत्र में विकास की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इतना ही नही मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं के न होने की परेशानी को लेकर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर नारेबाजी भी की। लोगों का कहना है कि उन लोगों को पानी‚ सड़क जैसी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।
Kannauj Lok Sabha Seat
इस बात की शिकायत उन्होंने नेताओं और अधिकारियों से भी कई बार की इसके बावजूद आज दिन तक समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया है। आपको बताते चलें कि कन्नौज (Kannauj) लोकसभा चुनाव का मतदान 13 मई को चौथे चरण में है। दरअसल इससे पहले ही मतदान का बहिष्कार होना शुरू हो गया है। दरअसल ताजा मामला कन्नौज शहर के कृष्णा नगर मोहल्ले का है। जहां के बाशिंदों ने अपनी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला किया है। मतदान के बहिष्कार को लेकर यहां के लोगों ने बैनर लगाकर विरोध-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।
इस मोहल्ले में करीब 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं। यहां के रहने वालों की मानें तो उनको कोई बुनियादी सुविधाएं दी ही नही जाती है। पानी और सड़क जैसी समस्याओं से यहां के रहने वाला हर व्यक्ति परेशान है‚ इसके अलावा यहां न तो कोई रोशनी की व्यवस्था है और न ही सड़क के अलावा पानी के निकास की। लोगों के रहने पर नगर पालिका तरफ से समय पर गृहकर और जलकर की वसूली भी की जाती है‚ लेकिन इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नही किया जाता है‚ लगातार यह परेशानी 18 सालों से बनी हुई है।