WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

SP में इस सीट पर 25 से अधिक टिकट के दावेदार, भाजपा करेंगी खेल ?

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी उपचुनाव को लेकर सपा (SP) ने दस में छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, अब इसी के साथ ही यूपी की कुंदरकी उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कुंदरकी उपचुनाव में साइकिल पर कौन सवार होगा, यह भाजपा की रणनीति तय करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के पत्ते खुलने के बाद ही सपा (SP) अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। फिलहाल कुंदरकी उपचुनाव में सपा से टिकट के लिए दावेदारों की संख्या 25 से अधिक है।

 

SP में इस सीट पर 25 से अधिक टिकट के दावेदार

 

SP में इस सीट पर 25 से अधिक टिकट के दावेदार, भाजपा करेंगी खेल ?

 

सपा (SP) सांसद जियाउर्रहमान बर्क के विधायक से सांसद बनने पर कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव में हाथ आजमाने के लिए भाजपा और सपा से टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है। भाजपा में दावेदारों की संख्या 20 से अधिक है तो सपा में 25 के पार पहुंच गई है। बसपा पहले की उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। बता दे कि बीते बुधवार को सपा (SP) ने उपचुनाव की छह सीटों पर अपने उम्मीदारों की घोषणा कर दी थी।

 

SP में इस सीट पर 25 से अधिक टिकट के दावेदार, भाजपा करेंगी खेल ?

 

हालांकि इसमें कुंदरकी विधानसभा शामिल नहीं है। वहीं सपा (SP) की पहली सूची में कुंदरकी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित न होने के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। राजनीतिक गलियारो में चर्चा है कि सपा की नजर भाजपा की रणनीति पर है। कुंदरकी में भाजपा स्वार उपचुनाव फार्मूले पर अमल करेगी या फिर खुद ही हाथ आजमाएगी। दरअसल इस खुलासे के बाद सपा अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

 

ह भी पढ़ें: यूपी के मऊ से Jayant Chaudhary इस दिन करेंगे ये बड़ा ऐलान, तैयारियां तेज…

 

फिलहाल कुंदरकी विधानसभा सीट पर सपा (SP) का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पिछले पांच चुनावों में चार बार सपा ने जीत दर्ज की है। वही दूसरी ओर सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर टिकट के दावेदारों में सियासी हलचल मचा दी है। टिकट के लिए दावेदारों ने लखनऊ और दिल्ली के बड़े नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top