Posted inखबर

Bahraich में फूस के घर में लगी भीषण आग, जाने पूरा मामला 

Bahraich में फूस के घर में लगी भीषण आग, जाने पूरा मामला 

बहराइच (रीहान कादरी) : यूपी के बहराइच (Bahraich)जिले के मकरंदपुर गांव में उस वक्त हडकंप मच गया जब ग्रामीण के फूस के मकान में देर रात को आग लग गई थी। आपको बता दे कि परिवार के लोग जब तक पहुंचते, तब तक एक किशोर की आग में जिंदा झुलसकर मौत हो गई थी। जब कि सगे भाई झुलसकर घायल हो गए। दोनों को बहराइच (Bahraich)के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bahraich में फूस के घर में लगी भीषण आग, जाने पूरा मामला 

Bahraich में आग लगने से हुआ हादसा

दरअसल बहराइच (Bahraich)के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरंदपुर गांव निवासी दयाराम का फूस का मकान बना हुआ है। एक ही मकान में रहने के साथ खाना भी बनता है। बता दे कि दयाराम की पत्नी ने खाना बनाया। बच्चों को खिलाने के बाद पति को खेत में खाना देने चली गई थी। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से मकान में आग लग गई।

Bahraich में फूस के घर में लगी भीषण आग, जाने पूरा मामला 

बहराइच (Bahraich)एसडीएम राकेश मौर्य अस्पताल पहुंचकर घायल भाइयों का हाल जाना । और मदद का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फसल की रखवाली को खेत में था पिता मकरंदपुर गांव निवासी दायराम के खेत में गेहूं की फसल लगी हुई है।

उसकी रखवाली के लिए वह रात में खेत में ही रहता है। रात को खेत में होने पर पत्नी खाना देने गई थी। तभी आग लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *