ब्यूरो रिपोर्ट… भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते रविवार (9 फरवरी) कटक (Cuttack) के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में दूसरी पारी यानी टीम इंडिया बैटिंग के दौरान स्टेडियम में लगी फ्लडलाइट बंद हो गई थीं. अचानक लाइट बंद हो जाने के कारण कुछ देर मुकाबला रुका भी रहा. इस घटना के बाद फैंस ने BCCI का जमकर मजाक उड़ाया.
Cuttack में फ्लडलाइट हुई खराब,
पड़ोसी देश यानी पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने भी फ्लडलाइट खराब हो जाने पर दिलचस्प रिएक्शन दिए. दरअसल बीते शनिवार (8 फरवरी) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ट्राई सीरीज के तहत मुकाबला खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र कैच लेने की कोशिश में माथे पर भयंकर चोट लगी थी.
रचिन की चोट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने गद्दाफी स्टेडिमय की खराब लाइटिंग को निशाना बनाया था. अब पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यूजर्स भारत के बाराबाती स्टेडियम में खराब हुई फ्लडलाइट को निशाना बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बीसीसीआई के लिए शर्मिंदा करने वाली स्थिति कल वे गद्दाफी की फ्लडलाइट की आलोचना कर रहे थे और आज वहां फ्लडलाइट चली गई. इसी तरह तमाम यूजर्स ने रिएक्शन दिए.
भारत ने जीता मैच
कटक (Cuttack) में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत अपने खाते में डाली. भारत को जीत दिलाने में कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी ने अहम योगदान दिया. रोहित ने रन चेज करते हुए 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली. कप्तानी की इस शानदार पारी की बदौलत टीम ने 44.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी. बताते चलें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में 304 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.