ब्यूरो रिपोर्टः दिल्ली में देश का पहला महिला सखी बस डिपो (Sakhi Bus Depot) शुरू हो गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को बस को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्धाटन किया। यह सखी बस डिपो पूरी तरह से महिला कर्मियों को समर्पित है। इसका नाम सखी बस डिपो (Sakhi Bus Depot) रखा गया है। उद्धाटन के दौरान डिपो में कार्यरत महिला कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वह बस के आगे बैठ गईं। परिवहन मंत्री के समस्या समाधान करने का अश्वासन देने के बाद वह शांत हुईं।
दिल्ली में पहला महिला Sakhi Bus Depot शुरू
दरअसल आपको बता दे कि उद्घाटन के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सखी बस डिपो (Sakhi Bus Depot) न केवल महिला शक्ति का प्रतीक है, बल्कि पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान परिवहन क्षेत्र में महिलाओं द्वारा सभी बाधाओं को तोड़ने का एक प्रमाण भी है। यह डिपो तो एक शुरुआत आने दिनों में दिल्ली भर में ऐसे कई डिपो स्थापित करने का लक्ष्य है। प्रदर्शन कर रही महिला कर्मियों की मांग है कि उनके लिए समान काम समान वेतन लागू किया जाए। महिला कर्मियों ने बताया कि उन्हें किलोमीटर के हिसाब से वेतन मिलता है। इससे इन्हें महीने में सिर्फ 18 हजार के करीब ही मिल पाता है।
ऐसे में उनका खर्च नहीं चल पा रहा है। वेतन फिक्स किया जाए। दो साल से अधिक समय से कर्मी अपनी मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। महिला सखी बस डिपो में काम करने वाली महिलाएं दूर रहती है। सरोजनी नगर पहुंचने में महिलाओं को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ नागलोई स्टैंड के मेट्रो स्टेशन से झज्जर के लिए डीटीसी बस की शुरुआत की है। शनिवार को ढांसा बाॅर्डर मेट्रो स्टेशन से चली दो डीटीसी बस झज्जर पहुंची। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ढांसा बाॅर्डर से झज्जर की डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ेंःCM Atishi ने दिल्ली में दफ्तरों को लेकर दी ये अहम जानकारी, जाने के लिए देखे ये रिपोर्ट…
लोगों ने सखी बस डिपो (Sakhi Bus Depot) बसों में सफर भी किया। शनिवार को ढांसा बॉर्डर से झज्जर के रूट पर इन बसों का जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया। दरअसल आपको बता दे कि इस दौरान इन बसों में ढांसा बॉर्डर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर तक सफर किया। शनिवार को ढांसा बॉर्डर से झज्जर के लिए डीटीसी बसों की शुरुआत की गई। इस दौरान दो बसें झज्जर बस अड्डा परिसर में पहुंचीं। इन बसों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित 108 लोगों ने सफर किया। समय निर्धारित होने क पश्चात तय समय अनुसार नजफगढ़ नागलोई स्टैंड से झज्जर के लिए डीटीसी बसों को चलाया जाएगा।