ब्यूरो रिपोर्टः दरअसल आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी में अब महिला पुलिसकर्मी ड्रोन उड़ाएंगी। इसके सहयोग से अपराधियों को सबक सिखाएंगी। इसके लिए एक महिला टीम तैयार की जा रही है। यह टीम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस की पहली महिला पुलिस ड्रोन टीम होगी।
Uttar Pradesh में पहली हाईटैक महिला पुलिस
इस टीम में महिला पुलिसकर्मी ड्रोन की मदद से अपराधों एवं चोरो पर अंकुश लगाएंगी। यहां पर महिला पुलिस कर्मियों को हाईटेक ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यह महिला पुलिस टीम इन हाईटेक ड्रोन की मदद से अपराधियों की खोज करेगी।
दरअसल बताया जा रहा है कि इन हाईटेक ड्रोन में कोई भी सब्जेक्ट सेट कर दिया जाएगा तो वह ड्रोन उस सब्जेक्ट का स्वतः 22 किलोमीटर तक पीछा करता रहेगा। खास बात तो यह है कि यह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पहली महिला ड्रोन टीम होगी। फिलहाल, इस महिला ड्रोन टीम को ड्रोन उड़ाने उतारने फोटो और वीडियो बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: इन जिलों में आज Rain की संभावना, जानें IMD का ताजा अपडेट…
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन टीम को शक्तिशाली बनाने के लिए हर प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है। जो हमारे प्रदेश को अपराध मुक्त बनाएगी। और उत्तर प्रदेश को सबसे आगे लेकर जाएगी।