यूपी के Gonda में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत,पांच घायल…

यूपी के Gonda में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत,पांच घायल...

ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के गोण्ड़ा (Gonda) से है, जहां तरबगंज थाना के नगर पंचायत बेलसर के उमरी रोड स्थित मकान में पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो घायलों को लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। विस्फोट इतना भीषण था कि अगल-बगल के घरों की दीवारों व दुकानों में दरार आ गई। कारखाने की दीवार भी ढह गई।

 

Gonda में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट

 

 

यूपी के Gonda में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत,पांच घायल...

 

गोण्ड़ा (Gonda) पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी छानबीन में जुटे हैं। सोमवार की दोपहर बेलसर बाजार में दुकानों पर भीड़ थी। लोग खरीदारी में व्यस्त थे। इसी दौरान विस्फोट के साथ धुआं का गुब्बार उठने लगा। लोग कुछ समझ पाते तब तक लोग दुकानों व घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। बताया जाता है कि इश्तियाक के घर में पटाखा बनाया जा रहा था। चीख चीत्कार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे।

 

ह भी पढ़ें: यूपी के अयोध्या में wolves की दस्तक, महिला पर हमला कर किया घायल…

 

यूपी के Gonda में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत,पांच घायल...

 

घायलों का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। गोण्ड़ा (Gonda) में दीवार गिरने की वजह से लोग उसके नीचे झुलसे पड़े कराह रहे थे। इनमें इश्तियाक, आयशा, मुश्ताक, छोटू व तूफान समेत सात लोग शामिल हैं, कुछ बाहरी लोगों के भी होने की आशंका जताई जा रही है। सभी घायलों को गोण्डा (Gonda) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डा अनिल वर्मा ने आकाश व इश्तियाक उर्फ लल्लू के मौत होने की पुष्टि की है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top