Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

Shamli में फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढकर पलटी कार, दो महिलाओं सहित चार घायल…

Shamli

शामली (दीपक राठी):  खबर उत्तर प्रदेश की जनपद शामली (Shamli) से है, जहां नवनिर्मित बाईपास चौराहों पर हादसो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहा अलसुबह तेज रफ्तार से आ रही दो कारो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद एक कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने कार सवार घायल महिला पुरुषों को बामुश्किल कर से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी।

 

Shamli में फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढकर पलटी कार

 

Shamli में फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढकर पलटी कार, दो महिलाओं सहित चार घायल…

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची शामली (Shamli) पुलिस ने घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करते हुए क्षतिग्रस्त कारो को सड़क किनारे करवाया। वही हादसे में घायल हुए महिला पुरुषों का इलाज अस्पताल में जारी है।  आपको बता दे गुरुवार को दिल्ली निवासी महिला तृप्ति जैन कार में सवार होकर दिल्ली से सहारनपुर के लिए निकली थी। वही दूसरी और हरियाणा के रोहतक निवासी नवीन भी कार में सवार होकर अपने मित्र व अपनी मां के साथ रोहतक से हरिद्वार के लिए निकला था।

 

Shamli में फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढकर पलटी कार, दो महिलाओं सहित चार घायल…

 

बताया जाता है कि जैसे ही उक्त दोनों कार शामली (Shamli) कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौराहे पर पहुंची तो दोनों कारों की रफ्तार अत्यधिक तेज होने के कारण दोनों कारो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो भिड़ंत इतनी जबरदस्ती की भिड़ंत होने के बाद एक कार तो फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढ़ते हुए पलट गई। जहां हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, और वहां से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल महिलाओं व पुरुषों को कारों से बाहर निकाल और मामले की सूचना शामली पुलिस को दी।

 

यह भी पढेःDavid Miller को यूं ही नहीं कहते ‘किलर-मिलर’, जड़ा सबसे तेज शतक; ‘वीरू’ का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

 

Shamli में फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढकर पलटी कार, दो महिलाओं सहित चार घायल…

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शामली (Shamli) पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। शामली अस्पताल में सभी घायलों का उपचार जारी है। वही चौराहे पर फिल्मी स्टाइल मे कार के पलटने का मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

 

Shamli में फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढकर पलटी कार, दो महिलाओं सहित चार घायल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *